TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

‘मेरे पति विग पहनते हैं…’, झूठ बोलकर की शादी तो थाने पहुंची पत्नी, फूट गया भांडा

UP News: यूपी के ग्रेटर नोएडा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है, जिसकी वजह है गंजापन. पत्नी का कहना है कि उनके पति ने झूठ बोलकर शादी की. क्या है पूरा मामला, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

Credit: AI

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कुछ ऐसा हुआ, जो किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. अकसर कुछ लोग शादी करते वक्त एक-दूसरे से सच छिपाने की कोशिश करते हैं, जो बाद में लड़ाई की वजह बनता है. ग्रेटर नोएडा में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां महिला ने अपने पति पर गंजापन छिपाकर शादी करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि शादी से पहले उनसे कई बातों को लेकर झूठ बोला गया है. महिला का कहना है कि शादी से पहले ही उनके पति के बाल नहीं है और वो इस बात को छिपाने के लिए हेयर पैच लगाते हैं. महिला ने इस मामले में पति समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़ें: इश्क चढ़ा परवान, लिव-इन में रहने लगे… ऐसा क्या हुआ जो लड़की ने कर दिया कोरियन बॉयफ्रेंड का कत्ल?

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला?

महिला ने बताया कि 16 जनवरी को उनकी शादी दिल्ली के रहने वाले संयम जैन के साथ हुई थी. विवाह से पहले महिला को बताया गया था कि उनके घने बाल हैं. लेकिन शादी के बाद महिला को पता चला कि उनके पति पूरी तरह गंजे हैं और वो सिर पर विग पहनते हैं. महिला ने ये भी आरोप लगाया कि उनके पति ने एजुकेशन क्वालिफिकेशन और इनकम के बारे में भी झूठ बोला है. जानकारी के मुताबिक ये सारी पोल पट्टी खुलने के बाद दोनों में काफी झगड़ा होने लगा.

---विज्ञापन---

पत्नी को दे रहा था धमकी

महिला ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने डराने के लिए मोबाइल फोन से कुछ प्राइवेट फोटो ले लिए, वो लगातार उन्हें वायरल करने की धमकी देकर जबरदस्ती पैसे ऐंठता है. महिला ने कहा कि अगर वो इसकी खिलाफत करती है तो उनका पति मारता-पीटता है और सास-ससुर समेत बाकी परिवार वाले भी उसका साथ देते हैं. महिला ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले सभी ने साथ मिलकर उसे पीटा, 15 लाख के गहने छीने और घर से बाहर कर दिया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है और आगे की तफ्तीश कर रही है.

ये भी पढ़ें: त्याग दिया खाना… खा लिया जहर, यूपी में ससुर की मौत के गम में ऐसी डूबी, बहू ने दे दी अपनी जान



Topics:

---विज्ञापन---