Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में स्कूल बस (School Bus) चालक की रेलवे फाटक पर बड़ी लापरवाही सामने आई है। बस चालक ने 40 बच्चों की जान को खतरे में डाल दिया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं बस चालक की लापरवाही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बाद बच्चों के अभिभावकों में रोष है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही चालक को जीआरपी ने गिरफ्तार करते हुए बस को सीज कर दिया है।
सुबह बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी बस
घटना ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक की है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह ग्रेटर नोएडा स्थित गोपीचंद पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। चालक को स्कूल पहुंचने में देरी हो रही थी। इसके लिए चालक बस को तेज रफ्तार में लेकर जा रहा था। वहीं रास्ते में दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर एक फाटक पड़ता है। किसी ट्रेन के आने का समय होने पर रेलवे कर्मचारी ने फाटक को बंद करना शुरू कर दिया, लेकिन कैलाशपुर निवासी स्कूल बस चालक आयाराम ने बस को दौड़ा दिया। आरोप है कि फाटक पर मौजूद रेलवे कर्मचारी ने चालक को रुकने का इशारा भी किया, लेकिन वह नहीं माना।
फाटक को तोड़ती हुई बस ट्रैक पर खड़ी हो गई
इसके बाद बस ने रेलवे फाटक को तोड़ दिया। इतना ही नहीं चालक ने काफी देर तक बस को रेलवे ट्रैक पर खड़ा रखा। उस समय बस में करीब 40 बच्चे सवार बताए जा रहे थे। ट्रैक पर रुकने के बाद चालक ने बस को दौड़ा दिया और मौके से भाग गया। वहीं फाटक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा घटनाक्रम कैद हो गया है। अब यह सीसीटीवी फुटेज इलाके में वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर बच्चों के अभिभावकों के होश उड़ गए। मामले में जीआरपी ने चालक आयाराम को गिरफ्तार करते हुए स्कूल बस को सीज कर दिया है।