मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोशल मीडिया पर हाथ में AK-47 और साथ में पाकिस्तानी दोस्त की फोटो वायरल होने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस ने नजर मोहम्मद नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं नजर मोहम्मद के पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच के लिए एटीएस, एनआईए समेत केंद्रीय सुरक्षा और जांच एजेंसियां पूछताछ में जुटी हैं।
फेसबुक पर पोस्ट की थी फोटो, हिंदुवादियों ने देखा
मेरठ के भावनपुर थाना प्रभारी नीरज मलिक ने बताया कि माछरा के रहने वाले मयंक त्यागी ने पुलिस से शिकायत की थी। उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मयंक का आरोप है कि नजर मोहम्मद नाम से एक फेसबुक अकाउंट है। तीन दिन पहले फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की गई थी। पहले देवी-देवताओं की फोटो और फिर AK-47 के साथ फोटो डाली गई है।
पाकिस्तानी कनेक्शन की हो रही है जांच
जानकारी के मुताबिक भावनपुर क्षेत्र शाहकुलीपुर गांव निवासी नजर मोहम्मद का पाकिस्तान के रहने वाले इब्राहिम से कनेक्शन मिला है। सामने आया है कि नजर मोहम्मद ने दो दिन पहले देवी-देवताओं की आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर शेयर की थी। इस पोस्ट के तत्काल बाद नजर मोहम्मद ने इब्राहिम के साथ हाथ में एके-47 लेते हुए फोटो पोस्ट की है। जिला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। राज्य और केंद्र की एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है।
स्थानीय पुलिस ने भी की नजर मोहम्मद से पूछताछ
मेरठ के एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि नजर मोहम्मद से पूछताछ की गई है। उसने बताया कि वह वर्ष 2015 से 2021 तक सऊदी में रहता था। वहीं पर उसकी मुलाकात पाकिस्तान के पेशावर के रहने वाले इब्राहिम से हुई थी। दोनों लोग वहां पर ड्राइवर का काम करते थे और एक साथ रहते थे। नजर मोहम्मद के मुताबिक फेसबुक पर एके-47 के साथ वाली फोटो इब्राहिम ने ही उसे सेंड की थी। वहीं कुछ लोगों ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की है।