लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को प्रदेश में सात आईएएस अधिकारियों (IAS Transfer In UP) के तबादले किए हैं। प्रतिक्षारत आईएएस अधिकारी अमृता सोनी को मुख्य सचिव का प्रमुख स्टाफ अफसर नियुक्त किया गया है। इनके अलावा छह अधिकारियों को भी इधर-उधर किया गया है।
इन्हें भेजा गया इन विभागों में
सरकार की ओर से जारी तबादला सूची के मुताबिक सचिव राष्ट्रीय एकीकरण, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और अपर मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रांजल यादव को सचिव एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग के पद पर भेजा गया है। वहीं विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त डा. अरविंद चौरसिया को विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन के पद तैनात किया गया है।
वहीं विशेष सचिव वित्त गुर्राला श्रीनिवासुलु को विशेष सचिव राजस्व के पद पर भेजा गया है। अपर आयुक्त उद्योग कानपुर के पद पर प्रतीक्षारत कृतिका शर्मा को भेजा गया है। विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त आनंद कुमार सिंह-2 को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण के पद पर भेजा गया है। इनके अलावा विशेष सचिव एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन प्रशांत शर्मा को विशेष सचिव और निदेशक मत्स्य बनाकर भेजा गया है।