Auraiya News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया (Auraiya) जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक परीक्षा (Exam) में एक छोटी से गलती पर टीचर (Teacher) ने 10वीं के छात्र को बेरहमी से पीट डाला। पिटाई के बाद छात्र की हालत ऐसी हो गई कि उसे अस्तपाल में भर्ती कराया गया।
जहां 19 दिन मौत से लड़ते-लड़ते आखिर में वह जिंदगी की जंग हार गया। छात्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं छात्र के परिवार वालों ने आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई हैं।
थाना अछल्दा के अन्तर्गत आदर्श इण्टर कॉलेज के शिक्षक द्वारा विद्यार्थी की पिटाई करने से हुई मृत्यु एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक औरैया @ipsCharuNigam द्वारा दी गयी बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/eg5iLiXOAc
---विज्ञापन---— Auraiya Police (@auraiyapolice) September 26, 2022
10वीं में पढ़ता था निखिल, की थी बस एक गलती
घटना औरैया जिले की है। यहां अछल्दा थाना क्षेत्र बसोली गांव में रहने वाले राजू का बेटा निखिल आदर्श इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र था। पिता ने बताया कि उसके सामाजिक विज्ञान के टीचर अश्वनी सिंह ने 7 सितंबर को एक परीक्षा में गलती करने के बाद बुरी तरह से पीटा था। निखिल ने बताया था कि टीचर ने उसे लात-घूंसों से मारा। वह कॉलेज में ही बेहोश हो गया। उसकी तबीयत बिगड़ गई।
24 सितंबर को पिता ने टीचर पर कराया मुकदमा
हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी बीच 24 सितंबर को निखिल के पिता राजू ने शिक्षक के खिलाफ अछल्दा थाने में बच्चे के इलाज में सहयोग नहीं करने और जातिसूचक अपशब्दों का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
आरोपी की तलाश में लगीं हैं 3 टीमेंः एसपी
वहीं रविवार को इलाज के दौरान निखिल की मौत हो गई। निखिल की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। औरैया की पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया कि हमने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पैनल और वीडियोग्राफी के लिए इटावा सीएमओ से बात की है। पत्राचार भी किया गया है। जांच की जा रही है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमों का गठन किया गया है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By