---विज्ञापन---

Lucknow News: ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे के पीड़ित परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा, डिप्टी CM ने किया ये ऐलान

Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के पास सोमवार सुबह नवरात्रि के पहले दिन हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। वहीं घायलों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने हादसे में मृतकों के परिवार […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 27, 2022 11:52
Share :

Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के पास सोमवार सुबह नवरात्रि के पहले दिन हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। वहीं घायलों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने हादसे में मृतकों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये के आर्थिक मुआवजे का एलान किया है। वहीं घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि शहर से करीब 30 किमी दूर अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई। ट्रैक्टर में करीब 50 लोग सवार थे। सभी एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

अभी पढ़ें Ayodhya News: अयोध्या में स्थापित हुई 14 टन की 41 फुट लंबी वीणा, अब अयोध्या नया घाट का नाम होगा लता मंगेशकर चौक

---विज्ञापन---

बच्चे का मुंडन संस्कार कराने के लिए जा रहे थे

घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। सीतापुर जिले के रहने वाले छुन्नन के बेटे का मुंडन संस्कार होना था। सोमवार को वह अपने रिश्तेदारों और परिचितों को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठाकर इटौंजा के ऊनई देवी मंदिर पर जा रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली काफी तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान वहां से तेज रफ्तार एक ट्रक गुजरा, जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे तालाब में जा गिरी। ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 50 लोग सवार थे।

मच गई चीख-पुकार, गांव वाले दौड़ कर पहुंचे

हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को भी मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मौके पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी को तालाब से निकाला गया। सभी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 40 लोग अस्पताल में भर्ती है। हादसे की जानकारी होने पर आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह भी मौके पर पहुंच गईं। कई टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन में भाग लिया।

अभी पढ़ें Rajasthan Political Crisis: राजस्थान की सड़कों पर ED, CBI और IT उतरने वाली है, जानें ऐसा क्यों बोले खाचरियावास

CM योगी ने जताया दुख, दिए ये निर्देश

वहीं हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि DM और SSP तत्काल मौके पर पहुंचें। राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाए जाए। सभी घायलों का बेहतर उपचार सुनिश्चित करें। साथ ही मामले में लापरवाही न बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 26, 2022 04:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें