Greater Noida News: भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र और मेक इन इंडिया अभियान में जापान ने सहयोग किया है. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) और जापान की प्रतिष्ठित संस्था मेडिकल एक्सीलेंस जापान के बीच मेडिकल डिवाइस सेक्टर में रणनीतिक साझेदारी की तैयारी पूरी हो गई है. इस सहयोग से यमुना सिटी को एक एडवांस मेडिकल टेक्नोलॉजी हब के रूप में विकसित किया जाएगा.
आज आया डेलिगेशन
शनिवार को यीडा के सीईओ राकेश सिंह, ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया और ईडी प्रवीण कुमार मित्तल की जापानी प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच संभावित साझेदारी और सहयोग के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और एमओयू (समझौता ज्ञापन) के प्रारूप को अंतिम रूप दिया गया.
भारत को मिलेगा जापानी टेक्नोलॉजी का लाभ
इस साझेदारी के अंतर्गत जापान की अग्रणी मेडिकल डिवाइस कंपनियां यमुना सिटी में उत्पादन इकाइयों और अनुसंधान केंद्रों की स्थापना करेंगी. इसके साथ ही अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों की तकनीक और विशेषज्ञता का हस्तांतरण भारत को मिलेगा। यह स्थानीय उद्योगों की गुणवत्ता को बढ़ाएगा और भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता को भी मजबूत करेगा.
निर्यात और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
इस समझौते से भारतीय मेडिकल डिवाइस निर्माताओं को जापान सहित वैश्विक बाजारों में निर्यात के नए अवसर प्राप्त होंगे. इससे भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. हजारों युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास के अवसर भी खुलेंगे.
अगले माह होगा औपचारिक एमओयू पर हस्ताक्षर
आगामी महीने जापान से वरिष्ठ अधिकारी भारत आएंगे और इस समझौते पर औपचारिक हस्ताक्षर किए जाएंगे. इसके बाद जापानी कंपनियों का एक प्रतिनिधिमंडल यमुना सिटी मेडिकल डिवाइस पार्क का दौरा करेगा और संयुक्त निवेश, तकनीकी सहयोग और रिसर्च प्रोजेक्ट्स को लेकर भारतीय कंपनियों के साथ गहन चर्चा करेगा.
मेक इन इंडिया को मिलेगी नई रफ्तार
यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल एक्सीलेंस जापान के साथ यह साझेदारी यमुना सिटी के मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए पूरे ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगी. इससे भारत को वैश्विक चिकित्सा उपकरण निर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी. तकनीकी आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा.
ये भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर टोल पर धनतेरस की शाम उमड़ी वाहनों की भीड़, लोगों के छूटे पसीने










