Dehradun: उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक घर में महिला और उसके दो बच्चे मरे हुए पाए गए। आसपास के लोगों की सूचना पर घर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उत्तराखंड पुलिस ने जब मामले की जांच की तो उनके भी होश उड़ गए, क्योंकि रात के खाने में कुछ संदिग्ध मिला था।
आर्थिक तंगी के कारण होता था झगड़ा
जानकारी के मुताबिक घटना देहरादून सेलाकुई इलाके की है। यहां के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मीडिया को बताया कि सेलाकुई इंडस्ट्रियल एस्टेट में एक मजदूर महिला और उसका पति अक्सर परिवार की तंगी को लेकर लड़ते रहते थे। पुलिस को आशंका है कि इसी कारण महिला ने ऐसा कदम उठाया है।
बच्चों और खुद ने खाया जहर वाला खाना
पुलिस के अनुसार 36 वर्षीय इंद्र पाल काम से अपने घर लौटा था। उसने घर में देखा कि पत्नी सरोजा और दो बेटे अर्नव (7) और अंश (12) को मृत पड़े हैं। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सरोजा ने अपने दो बेटों को जहर मिला हुआ खाना दिया और फिर खुद भी उसी खाने को खा लिया।
मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
एसएसपी ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो तीनों के शव घर में पड़े थे। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पड़ोसियों ने खुलासा किया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर आर्थिक तंगी को लेकर नोकझोंक होती थी।
यूपी के भदोही का रहने वाला था परिवार
सहसपुर के सीनियर सब-इंस्पेक्टर प्रमोद खुक्सर ने बताया कि इंद्र पाल यूपी के भदोही का रहने वाला है। पिछले 10 वर्षों से अपने परिवार के साथ सहसपुर में रह रहा था। वह सेलाकुई इंडस्ट्रियल एस्टेट में एक दवा कंपनी में मजदूर के रूप में काम करता है। पुलिस को मौके से दाल और चावल (पके हुए) मिले हैं। पुलिस ने इन्हें जांच के लिए लैब भेजा है।