Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां एक गांव में 12 फीट लंबा अजगर (Python) सांप देखा गया। इसे देख कर लोगों की गिघ्घी बंध गई। कुछ ग्रामीणों ने इसे पकड़ लिया। इसका वीडियो बनाने लगे। ये वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहे हैं। गनीमत रही कि इस अजगर ने किसी को अपना शिकार नहीं बनाया।
#WATCH | A python discovered in Bajgarhi village of Aligarh is approx 12 feet in length & weighs between 70-80 kg. It was captured & sent to the forest area by our officers with the help of villagers: Diwakar Kumar Vashisht, Divisional Director, Social Forestry Division, Aligarh pic.twitter.com/kYYRp6nhct
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 20, 2023
80 किलो वजन का है अजगर, तीन लोगों ने उठाया
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सामाजिक वानिकी प्रभाग अलीगढ़ के मंडल निदेशक दिवाकर कुमार वशिष्ठ ने बताया कि अलीगढ़ के बजगढ़ी गांव में खोजा गया अजगर साप करीब 12 फीट लंबा और 70-80 किलोग्राम वजन का है। इसे अधिकारियों ने ग्रामीणों की मदद से कब्जा कर लिया है और वन क्षेत्र में भेज दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
एएनआई की ओर से जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने एक बड़े अजगर सांप को पकड़ रखा है। एक साधु वेष में मौजूद शख्स ने सांप का मुंह पकड़ रखा है। इसके लोग उसे दोनों ओर से पकड़ कर ले जा रहे हैं। वहां खड़े कई लोगों ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।