UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक थाने की हवालात (Lock-up) में कथित तौर पर मोबाइल चोरी के आरोप में बंद एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर लिया।
हवालात से निकली आग की लपटों को देख हड़कंप मच गया। आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं थानेदार और एक पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है।
पुलिस का दावा- CCTV में दिखा था रहमान
जानकारी के मुताबिक घटना शाहजहांपुर के जीआरपी थाने की है। यहां रहमान नाम के युवक पर रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी करने का आरोप लगा था। इसलिए पुलिस ने उसे पकड़ा था। बताया जा रहा है कि रहमान स्टेशन से मोबाइल फोन उठाते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। गिरफ्तारी के बाद जीआरपी पुलिस ने रहमान को हवालात में बंद कर दिया।
इसी बीच शुक्रवार सुबह रहमान ने हवालात के अंदर खुद को आग के हवाले कर दिया। हवालात से आग की लपटें और धुआं निकलता देख हड़कंप मच गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों ने आनन-फानन में उसे हवालात से बाहर निकाला गया और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
SP जीआरपी ने थानेदार को निलंबित किया
वहीं रहमान के परिवार वालों ने जीआरपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रहमान का आरोप है कि उसे हवालात में थर्ड डिग्री दी गई। वहीं घटना की जानकारी होने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पूरे मामले की जांच की। एसपी जीआरपी पूजा यादव ने बताया कि लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए शाहजहांपुर जीआरपी थाना इंचार्ज और एक सिपाही को निलंबित किया गया है।
मामले की जांच कराई जा रही है। वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका इलाज चल रहा है। पुलिस इस बात की बी जांच करेगी कि रहमान चोरी का आरोपी है या नहीं। सभी साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है।