Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Noida International Airport: जमीन दे चुके और देने वाले किसान अब सरकार से नाराज, जेवर विधायक ने कहीं ये बातें

Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर (Jewar) में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (Noida International Airport) परियोजना के लिए सरकार की ओर से दूसरे चरण की जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन इस चरण में कुछ किसान विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को इन किसानों ने और बेहतर मुआवजे और […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 29, 2022 16:43
Share :

Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर (Jewar) में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (Noida International Airport) परियोजना के लिए सरकार की ओर से दूसरे चरण की जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन इस चरण में कुछ किसान विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को इन किसानों ने और बेहतर मुआवजे और पुनर्वास की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

किसानों के दो समूहों ने किया विरोध

समाचार एजेंसियों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसानों के दो समूहों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि एक समूह के किसान वे हैं, जिनकी जमीनें पहले ही अधिग्रहित की जा चुकी है और इस पर हवाईअड्डे के रनवे का काम चल रहा है।

इन किसानों ने जेवर बांगर एयरपोर्ट टाउनशिप में विरोध प्रदर्शन किया। यहीं पर इस किसानों को आवासीय भूखंड आवंटित किए गए हैं। उन्होंने मांग की है कि उनके मुआवजे में बढ़ोतरी की जाए। ताकि यह 3,100 रुपये प्रति वर्ग मीटर के बराबर हो। उन्होंने कहा कि दूसरे किसानों को भी इसी दर से मुआवजा दिया गया है।

किसानों के दूसरे समूह की है ये मांग

इसके अलावा दूसरा समूह उन किसानों का है, जिनकी जमीनों का अधिग्रहण किया जाना बाकी है। इन किसानों ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा 1 में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इनकी मांग है कि उनके आवासीय भूखंड फलेदा गांव के बजाय मॉडलपुर गांव में आवंटित किए जाएं।

रणहेरा के किसान सुमित सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रशासन हमें ऐसे जगह पर प्लॉट देने की योजना बना रहा है, जहां बारिश के मौसम में यमुना की बाढ़ का पानी आ जाता है। इसके अलावा यह इलाका सड़कों से नहीं जुड़ा है।

जेवर विधायक ने कहा, किसानों को मनाएंगे

किसानों के विरोध प्रदर्शन के बारे में जानकारी करने पर जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि कम से कम 82% किसानों ने हवाई अड्डे के लिए जमीन अधीग्रहण के दूसरे चरण में अपनी सहमति दे दी है। हम विरोध करने वाले किसानों से बात करेंगे और उनके सभी मुद्दों को शासन के आगे रखेंगे।

First published on: Oct 29, 2022 04:43 PM
संबंधित खबरें