---विज्ञापन---

Hit and Run Case: ग्रेनो की B.Tech छात्रा स्वीटी को नशेबाज ठेकेदार ने कुचला था, 17 दिन बाद पकड़ा

Hit and Run Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में 31 दिसंबर 2022 की रात को बीटेक के तीन छात्रों को कुचलने वाला 45 वर्षीय आरोपी ठेकेदार को आखिरकार पुलिस ने 17 दिन बाद गिरफ्तार कर ही लिया। पुलिस ने दावा किया है कि वह उस समय नशे में था। एक […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jan 17, 2023 12:20
Share :
Hit and Run Case, Greater Noida Hit and Run case

Hit and Run Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में 31 दिसंबर 2022 की रात को बीटेक के तीन छात्रों को कुचलने वाला 45 वर्षीय आरोपी ठेकेदार को आखिरकार पुलिस ने 17 दिन बाद गिरफ्तार कर ही लिया। पुलिस ने दावा किया है कि वह उस समय नशे में था। एक पार्टी से लौटते समय उससे हादसा हुआ। बता दें कि हादसे के बाद से छात्रा स्वीटी अस्पताल में भर्ती है।

और पढ़िए –Unnao Rape Case: पूर्व BJP विधायक कुलदीप सेंगर को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बेटी की शादी में होंगे शामिल

पुलिस ने खंगाले 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज

नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना (Hit and Run Case) के बाद पुलिस की कुल छह टीमों का गठन किया गया था। इन्होंने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। 31 दिसंबर की रात को घटना के बाद पुलिस के पास सिर्फ एक लीक मिली थी कि आरोपी की कार सफेद रंग की की। इसके बाद पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल सर्विलांस की मदद ली।

दो दोस्तों के साथ सड़क से जा रही थी स्वीटी

पुलिस ने बताया कि बिहार की रहने वाली स्वीटी कुमार (22) और उसके दो दोस्त 31 दिसंबर की रात करीब नौ बजे सड़क पर जा रहा थे। तभी पीछे से आई एक सैंट्रो कार ने उन्हें टक्कर मार दी। अस्पताल के अनुसार स्वीटी के दोस्तों (करसोनी और अंगनबा) को मामूली चोटें आई थीं। उन्हें अगले दिन छुट्टी दे दी गई, जबकि स्वीटी की हालत गंभीर थी। शुरुआत में उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था, हालांकि अभी वह ठीक है, लेकिन उसके पैर की सर्जरी होनी है।

और पढ़िए –Ajmer News: SOG के बड़े अधिकारी के ठिकानों पर एसीबी ने क्यों की छामेमारी? जानिए…

पुलिस को मिली तीन गाड़ियों की फुटेज

ग्रेटर नोएडा के अपर उपायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वह अब स्थिर है। अपने परिवार वालों से बात कर रही है। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान मॉडर्न पब्लिक स्कूल के एक फुटेज में तीन वाहन (एक ऑडी, एक सैंट्रो और एक बलेनो) दिखाई दीं। बलेनो चालक ने घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी।

एक गाड़ी पर लिखा था UP16

अधिकारी ने बताया कि वीडियो में देखी गई ऑडी की तलाशी ली गई। उसके चालक ने पुलिस को बताया कि उसने एक सैंट्रो कार देखी थी, जो सफेद थी। लेकिन उसका पूरा नंबर याद नहीं आ रहा था। चालक ने बताया कि वह सिर्फ यूपी 16 (गौतम बौद्ध नगर) नंबर देख पाया था।

और पढ़िए –Delhi Police: MS धोनी और विराट कोहली की बेटियों पर अश्लील कमेंट का मामला, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

पुलिस ने निकाल डाली कुंडली

एडीसीपी सिंह ने बताया कि हमने सफेद सैंट्रो कार का पता लगाना शुरू किया। एक कार मैकेनिक से पुलिस को सूचना मिली कि ऐसी कार के तुगलपुर गांव में एक वर्कशॉप में जाने की जानकारी मिली। इस वाहन का नंबर यूपी 16 एबी 2700 था। इसके मालिक गुलाब सिंह हैं, जो पेशे से एक ठेकेदार है।

कार का टूटा था शीशा, गया था मैकेनिक के पास

पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह 31 दिसंबर को एक पार्टी से घर लौट रहा था। वह नशे में था, जब उसने छात्रों को टक्कर मारी। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने वर्कशॉप के मैकेनिक से भी जानकारी की कि कार किस स्थिति में उसके पास आई थी। पुलिस को जानकारी मिली कि कार का शीशा टूटा हुआ था।

और पढ़िए –MP News: कांग्रेस ने फिर उठाए आजादी के आंदोलन में RSS की भूमिका पर सवाल, BJP का पलटवार

नोएडा कमिश्नर ने दिया टीमों को 25 हजार का इनाम

वहीं घटना का खुलासा करने पर नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी ने टीमों को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की। बता दें कि नोएडा पुलिस ने स्वीटी के इलाज के खर्च के लिए उसके परिवार को 11 लाख रुपये की मदद दी थी, जिसमें पुलिस कमिश्नर ने 1 लाख रुपये का योगदान दिया था।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 16, 2023 12:54 PM
संबंधित खबरें