Dog Attack in Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में सेक्टर-100 में आवारा कुत्तों (Stray Dog) ने सात माह के बच्चे को नोंच डाला था। बच्चे की आंतें तक बाहर आ गई थीं। इलाज के दौरान कुछ ही घंटों में बच्चे ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद गुस्साए लोगों ने रास्ता रोककर हंगामा किया था। वहीं बुधवार रात को लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर फिर से विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हुए।
लोगों ने अपने बच्चों के साथ कैंडल मार्च निकाला
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नोएडा में सात महीने के बच्चे को आवारा कुत्ते ने नोंच-नोंच कर मार डाला था। इस घटना के विरोध में सेक्टर-100 में रहने वाले लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि घटना के बाद मंगलवार शाम को लोटल बुलेवर्ड सोसायटी के लोगों ने रास्ता जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। नोएडा पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया। आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया।
अभी पढ़ें – पेंड्रा में नायाब तहसीलदार के साथ धक्का-मुक्की, पटवारी और कोटवार से हुई हाथापाई
Uttar Pradesh | People in Noida's Sector 100 took out a candle protest march after a seven-month-old child was mauled to death by a stray dog at an apartment building in Noida. (19.10) pic.twitter.com/MUNEhltBOt
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 19, 2022
अभी पढ़ें – Ajmer News: पुष्कर में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम बच्चियां जिंदा जली
सो रहा था मासूम, कुत्तों ने शिकार बनाया
जानकारी के मुताबिक घटना 17 अक्टूबर की रात की है। सेक्टर-100 लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें लगे मजदूर भी सोसायटी में रहते थे। मध्यप्रदेश के दमोह जिले का रहने वाला राजेश भी अपनी पत्नी और सात माह के बच्चे (अरविंद) के साथ यहीं मजदूरी करने के लिए रह रहा था। पति-पत्नी दोनों काम कर रहे थे। उन्होंने बेटे को जमीन पर एक चादर बिछाकर लिटा दिया था। तभी कुत्तों ने मासूम को अपना शिकार बना लिया।
सेक्टर-105 में पिटबुल ने काटा, हुई तोड़फोड़
वहीं दूसरी घटना के सेक्टर 105 की है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार नोएडा के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सेक्टर-105 में पिटबुल कुत्ते ने एक व्यक्ति को काट लिया था। शिकायत पर पिटबुल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद पीड़ित परिवार वालों ने पिटबुल के मालिक की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। अब उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें