अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जिले के पुष्कर में दिवाली से पहले एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गयी। ग्राम चावंडिया में बुधवार को झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम बच्चियां जिन्दा जल गयी। दोनों महज एक और तीन साल की थीं। बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना के दौरान झोपड़ी में दो बच्चे और भी थे, लेकिन आग लगने पर वे बाहर भाग गए जिससे उनकी जान बच गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम चावंडिया में हुआ। ग्राम चावंडिया निवासी दिनेश नायक अपनी पत्नी लीला के साथ मजदूरी पर गया हुआ था। इसी बीच उसकी झोपड़ी में उसके 4 बच्चे थे। अचानक गैस चूल्हे से झोपड़ी में आग लग गई। अपने घर को जलता देख दिनेश के 2 बड़े बच्चे झोपड़ी छोड़कर बाहर भाग गए, लेकिन उसकी एक साल की बेटी दीपा और 3 वर्षीय पूजा उसी में फंस गए। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक दोनों बच्चियों की मौत हो गई।
बाद में ग्रामीण मृत बच्चियों के शव लेकर पुष्कर कस्बे के राजकीय चिकित्सालय पहुंचे जहां पुलिस ने पंचनामा दर्ज किया। पुष्कर थाना प्रभारी डॉ. रवीश सामरिया ने बताया कि झोपड़ी में आग लगने से दो बच्चियों की हादसे में मौत हो गई है। बच्चियों के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया था। फिलहाल पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा दिया गया है।
अभी पढ़ें – सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कस्टडी से फरार दीपक टीनू अजमेर से गिरफ्तार
वहीं सूचना पर पहुंचे पुष्कर तहसीलदार संदीप चौधरी ने बताया कि पीड़ित परिवार का पंजीयन राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही चिरंजीवी योजना में पूर्व में किया जा चुका है। ऐसे में तमाम कागजी कार्रवाई कर परिवार को मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा जिससे पीड़ित परिवार को आर्थिक संबल मिल सके।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें