---विज्ञापन---

पेंड्रा में नायाब तहसीलदार के साथ धक्का-मुक्की, पटवारी और कोटवार से हुई हाथापाई

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के ऊपर बीती रात अवैध लकड़ी तस्करी करने वालों ने हमला कर दिया। मामला गौरेला थाने अंतर्गत सारबहरा स्टेशन रोड का है, जहां बहेलिया टोला के लकड़ी तस्कर जयकरण धनवार, विकास धनवार,विक्रम धनवार,छत्रपाल धवरिया और प्रदीप भैना अवैध रूप से लकड़ियों की […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Oct 20, 2022 13:06
Share :

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के ऊपर बीती रात अवैध लकड़ी तस्करी करने वालों ने हमला कर दिया। मामला गौरेला थाने अंतर्गत सारबहरा स्टेशन रोड का है, जहां बहेलिया टोला के लकड़ी तस्कर जयकरण धनवार, विकास धनवार,विक्रम धनवार,छत्रपाल धवरिया और प्रदीप भैना अवैध रूप से लकड़ियों की तस्करी कर रहे थे। रात को ही सूचना मिलने पर गौरेला पटवारी भानू साय कोटवार दुर्गेश और नायाब तहसीलदार मौके पर कार्यवाही करने के लिए पहुंचे थे।

अभी पढ़ें दिल्ली में पटाखे रखे, बेचे या फिर जलाए तो होगी सख्त कार्रवाई

---विज्ञापन---

गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिले में अवैध लकड़ी कटाई एवं तस्करी की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के दौरान नायाब तहसीलदार अविनाश कुजूर को पटवारी भानु प्रताप से सूचना मिली कि सारबहरा स्टेशन रोड के पास नटवर सिंह एवं उसके साथियों द्वारा स्वयं की भूमि पर आम के पेड़ को कटवा कर तस्करी कर देर रात ट्रेक्टर में लोडकर आरामील गौरेला ले जा रहे थे।

इन्हें इसी बीच सारबहरा कोटवार एवं हल्का पटवारी द्वारा उन्हे रोकने पर ट्रैक्टर से भरी हुई लकड़ी को छोड़कर भाग गये जिसकी सूचना पटवारी द्वारा नायाब तहसीलदार अविनाश कुजुर घटनास्थल पहुंच कर लकड़ियों जब्ती एवं पंचनामा की कार्रवाई कर रहे थे। इसी बीच छत्रपाल धवरिया उर्फ छत्रू एवं प्रदीप मैना द्वारा मौके में पहुंचकर पंचनामा की कार्यवाही को रोकते हुये नायाब तहसीलदार एवं पटवारी,कोटवार के साथ मारपीट की।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें बैंक मैनेजर के घर ‘स्पेशल 26’ CBI ने मारा छापा, पुलिस बुलाने की कहा तो भागने लगे, फिर पब्लिक ने किया ये हाल

इसकी सूचना नायब तहसीलदार ने गौरेला थाना प्रभारी युवराज तिवारी दी जो मौके पर पहुचकर आरोपियों को गौरेला थाना लेकर आयी। नायाब तहसीलदार ने बताया कि इनके ऊपर पूर्व में भी रेत मुरुम को लेकर कार्यवाही की गई थी जिसकी रंजिश के चलते कल रात को इन्होंने जानबूझकर हम लोगों के ऊपर हमला किया।

मामले में गौरेला थाने में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपियों के ऊपर धारा 147-IPC, 186-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 332-IPC, 341-IPC, 353-IPC, 506(B)-IPC की कार्यवाही की गई है। पांचों आरोपी छत्रपाल धवरिया , प्रदीप भैना , जयकरण धनवार , विक्रम धनवार , विकास धनवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। वही पुलिस ने एक ट्रैक्टर सहित आम के पेड़ की लकड़ियों को जब्त किया है ।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 19, 2022 06:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें