उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की सास अनीता प्रेमी राहुल से शादी कैसे करेगी? राहुल-अनीता को राहुल को गांववालों ने खदेड़ दिया है। पिता ओमवीर ने भी राहुल को अनीता के साथ अपने घर में रखने से इनकार कर दिया है तो अब राहुल-अनीता कहां रहेंगे? क्या अनीता राहुल के साथ बिना शादी किए रहेगी? इन सवालों का जवाब की लोगों को तलाश है, लेकिन अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं है।
चले जाओ नहीं तो मोबाइल तोड़ दूंगी!#अलीगढ़ की “सास” सपना और उसके दामाद राहुल के रिश्ते को लेकर 2 दिन तक काउंसिंल चली. सपना राहुल के साथ रहने को आमादा थी. फिर अंततः उसी के साथ चली गई
मीडिया से दोनों नाराज है. सपना और उसके अब होने वाले पति के तेवर बताते है कि मीडिया ने जिंदगी में… pic.twitter.com/jZyGEDTrTn
---विज्ञापन---— Narendra Pratap (@hindipatrakar) April 19, 2025
राहुल को गांववालों ने खदेड़ दिया
16 अप्रैल को दादों पुलिस स्टेशन में राहुल-अनीता ने सरेंडर किया। 17-18 अप्रैल को पुलिस ने उनकी काउंसिलिंग की, पंचायतें हुईं, लेकिन अनीता अपने पति-बच्चों के साथ रहने को नहीं मानी। राहुल-अनीता को समाज ने भी अपनाने से इनकार कर दिया। 19 की सुबह पुलिस ने अनीता को राहुल के हवाले कर दिया। राहुल अनीता को लेकर पहले अपने गांव नगला मछरिया गया, लेकिन ग्रामीणों ने निकाल दिया।
कहां काटी राहुल-अनीता ने रात?
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि शनिवार को गांव नगला मछरिया से निकाले जाने के बाद राहुल अनीता को लेकर पड़ोसी के घर रुका, क्योंकि पिता ओमवीर ने दोनों को घर में नहीं रखा। सुबह राहुल अनीता को लेकर चला गया। राहुल के एक दोस्त ने उसे और अनीता को पाली एरिया में छोड़ने की बात कही है।
दामाद के साथ फरार हुई सास को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया, सास बोली, दामाद के साथ ही रहूंगी.#Aligarh pic.twitter.com/kAOIcdvgmm
— Shantanu Tripathi (@Shantanu_media) April 16, 2025
कहां रहेंगे राहुल-अनीता?
सूत्रों के अनुसार, राहुल के पिता ओमवीर से जब पूछा गया कि आपने राहुल को घर से निकाल दिया। अब वह अनीता को लेकर कहां जाएगा तो पिता ने जवाब दिया कि जहां मर्जी जाए, उसके घर में नहीं रहेगा। गांव में चर्चा है कि राहुल उत्तराखंड में नौकरी करता है तो शायद वह अनीता को लेकर उत्तराखंड जाएगा।
बिना शादी के साथ रहेंगे?
चर्चा है कि राहुल-अनीता शादी करना चाहते हैं, लेकिन अनीता का तलाक नहीं हुआ तो शादी कैसे होगी? जबकि अनीता पहले ही कह चुकी है कि वह बिना शादी के भी राहुल के साथ रह सकती है। वहीं राहुल ने अनीता से शादी करने के लिए शर्त रखी है कि शादी करने की मर्जी उसकी खुद की होनी चाहिए, किसी का दबाव या बदनामी का डर नहीं होना चाहिए।