Trendingind vs zimAstrologySuccess StoryAaj Ka RashifalHathras StampedeAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3sarkari naukari

---विज्ञापन---

UP News: दिल्ली से हैदराबाद के रास्ते में गुम हुई बिल्ली; अब ट्रांसपोर्ट कंपनी देगी 1.56 लाख रुपये

UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक अजीबोगरीब मामले सामने आया है। यहां के एक शख्स ने अपनी पालतू बिल्ली को हैदराबाद भेजने के लिए ट्रांसपोर्स कंपनी को सौंपा था, जिसके बाद कंपनी ने कहा कि बिल्ली खो गई है। पीड़ित ने पुलिस में मामले की शिकायत की तो ट्रांसपोर्स कंपनी के मालिक […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 4, 2023 11:00
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक अजीबोगरीब मामले सामने आया है। यहां के एक शख्स ने अपनी पालतू बिल्ली को हैदराबाद भेजने के लिए ट्रांसपोर्स कंपनी को सौंपा था, जिसके बाद कंपनी ने कहा कि बिल्ली खो गई है। पीड़ित ने पुलिस में मामले की शिकायत की तो ट्रांसपोर्स कंपनी के मालिक को अब 1.56 लाख रुपये देने पड़ रहे हैं।

बंगाल टाइगर की दिखती है बिल्ली

जानकारी के मुताबिक यह मामला बुलंदशहर में मोहम्मद आलम का है। उन्होंने कहा कि उनकी ‘बंगाल बिल्ली’ जो बंगाल टाइगर की दिखती है, को दिल्ली से हैदराबाद भेजा था। रास्ते में वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। शिकायत के बाद बिल्ली को ले जाने वाली ट्रांसपोर्स कंपनी को 1.56 लाख रुपये देने पर सहमत हो गई है।

हैदराबाद भेजी थी बिल्ली

एक रिपोर्ट के अनुसार, बुलंदशहर में रेस्तरां चलाने वाले मोहम्मद आलम ने बताया कि उन्होंने एक खरीदी थी। उस वक्त वह दो माह की थी, लेकिन किन्हीं परिस्थितियों के कारण उन्हें उस बिल्ली को हैदराबाद में तबरेज खान को बेचना पड़ा। आलम ने बिल्ली को हैदराबाद पहुंचाने के लिए गुजरात की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से संपर्क किया। कंपनी की दिल्ली में भी एक शाखा है।

निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर सौंपी थी बिल्ली

उन्होंने बताया कि इसी साल 3 मार्च को उन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर ट्रांसपोर्ट कंपनी के दो कर्मचारियों को एक टोकरी में बिल्ली सौंप दी। कर्मचारी बिल्ली (रोज) को हैदराबाद ले गए। बाद में उसे बताया गया कि बिल्ली कहीं भाग गई है। बार-बार फोन करने पर फर्म के मालिक मोहम्मद अनस ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पीड़ित ने बुलंदशहर के पुलिस कप्तान श्लोक कुमार से शिकायत की।

पुलिस ने की मामले की जांच

बुलंदशहर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंपनी के मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच के दौरान ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने 1.56 लाख रुपये देने पर रजामंदी जताई है। कंपनी के मालिक ने माडिया रिपोर्ट में कहा है कि बिल्ली किसी समय टोकरी में से निकल गई।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: May 04, 2023 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version