---विज्ञापन---

‘जाट थे भगवान श्रीकृष्ण…’, नंदगांव में जगह-जगह किसने लिखी ऐसी बातें? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Uttar Pradesh News: कान्हा की क्रीड़ास्थली नंदगांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। भगवान श्रीकृष्ण के बारे में झूठा दावा किया गया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस को कार्रवाई के लिए शिकायत दी गई है। मामला क्या है, विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Dec 4, 2024 21:30
Share :
Uttar Pradesh News

Mathura News: (लाल कृष्ण, नंदगांव) कान्हा की क्रीड़ास्थली नंदगांव में दीवारों पर साजिश के तहत जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण को जाट लिखा गया है। दीवारों पर जिस शख्स ने यह सब लिखा है, उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। राधाकृष्ण की दिव्य लीलाओं का नंदगांव गवाह है। भगवान के कुल, वंश आदि का प्रमाणिक वर्णन तमाम पुराण, ग्रंथों में है। इसके बावजूद नंदगांव में पिछले कई दिनों से कुंवर साहब सिंह नामक व्यक्ति द्वारा समाज में जातीय द्वेष फैलाने के उद्देश्य से दीवारों पर जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण को जाट कुल का बताया गया है।

इतना ही नहीं, आरोपी ने द्वापरकालीन नंदबाबा के मंदिर को भी जाट वंश का बता दिया। आपत्तिजनक बातें लिखने को लेकर स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी छाता से शिकायत की है। भगवान श्रीकृष्ण के कुल की गलत जानकारी देने के मामले को उपजिलाधिकारी छाता श्वेता ने गंभीरता से लिया और उन्होंने नगर पंचायत नंदगांव को तत्काल दोषी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के निर्देश जारी किए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:गोमांस पर बैन के फैसले का स्वागत करो या पाकिस्तान चले जाओ… असम के मंत्री का खुला चैलेंज

उपजिलाधिकारी श्वेता वर्मा के आदेशों पर नगर पंचायत के लिपिक रामजीत ने कुंवर साहब सिंह के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। मामले में भगवान श्रीकृष्ण के बारे गलत जानकारी देने तथा लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं। थाना बरसाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है, जो टिप्पणी दीवारों पर लिखी थी, उसे मिटवा दिया गया है।

---विज्ञापन---

पिछले एक माह से नंदगांव में था आरोपी

गौरतलब है पिछले एक माह से कुंवर साहब सिंह नंदगांव में रह रहा था। लेकिन वह किसके यहां रह रहा था, किसके कहने पर उसने इस कृत्य को अंजाम दिया? इस काम में उसकी किसने मदद की, वह कहां का रहने वाला है, इन सब बातों की जांच पुलिस कर रही है?

यह भी पढ़ें:‘वो पहले भी…’, सुखबीर बादल पर हमले का मामला, आरोपी नरेन सिंह की पत्नी ने खोले ये चौंकाने वाले राज

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Dec 04, 2024 09:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें