---विज्ञापन---

अनोखा अंतिम संस्कार! पिता की मौत पर बेटे ने ढोल-नगाड़ों संग किया डांस और लुटाए नोट

सुल्तानपुर में एक बेटे ने अपने पिता का अनोखा‌ अंतिम संस्कार किया। पिता की मौत पर बेटा श्मशान घाट पर साथियों संग नाचा और बाजार में ढोल नगाड़े बजवाए। इतना ही नहीं नोटों की गड्डी भी उड़ाई।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 25, 2024 15:58
Share :

Unique Funeral Celebration: आमतौर पर जब हमारे यहां किसी की मौत होती है तो पूरा माहौल गमगीन हो जाता है। लोग परिवार वालों और संबंधियों को सांत्वना देते हैं, लेकिन उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक बेटे ने अनोखे अंदाज में अपने पिता का अंतिम संस्कार किया है। श्री राम ने बड़ी धूमधाम से अपने पिता को विदाई दी। इसके साथ ही डीजे पर गाना बजाकर डांस करते भी नजर आए। आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

डीजे पर गाना बजाकर किया डांस

ये पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर वार्ड का है। इस इलाके के दुर्गापुर मोहल्ले के निवासी श्री राम के पिता रामकिशोर मिश्रा का निधन हो गया, जिनकी उम्र 80 साल से अधिक थी। रामकिशोर के निधन पर उनके बेटे ने शोक में रोने-धोने के बजाय बाकायदा बैंड बाजे और जश्न के साथ अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। यहां हम इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

बैंड बाजे के साथ की विदाई

इसके साथ ही उन्होंने श्मशान घाट पर अंतिम यात्रा दौरान अपने साथियों संग जमकर डांस किया और पैसे भी उड़ाए। इस दौरान बहुत से लोग डीजे की धुन पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं बाजा बजाने वालों के सिर पर पैसे फेर कर उन्होंने नोटों की गड्डी भी लुटाई। श्री राम ने 13वीं यानी अंतिम संस्कार के भोज में भी बैंड बाजा के साथ लोगों को भोजन कराया गया। परिवार और घर वाले भी मुखिया के निधन पर जश्न मनाते और नाचते गाते देखे गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

श्री राम का मानना है कि अंतिम विदाई रो गाकर करनी ही नहीं चाहिए। रोने से जाने वाले की आत्मा को तकलीफ होती है। यह भी जीवन का एक उत्सव है और इसी तरह मनाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें – बिहार सरकार ने केंद्र से मांगे नए नेशनल हाइवे; इस एक्सप्रेस-वे पर भी काम शुरू करने की मांग की

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Dec 25, 2024 03:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें