---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

इस बार जमकर बरसे बादल, अब पूर्वांचल से होते हुए इस तारीख को लौटेगा मानसून

Monsoon Return: देश सहित पूर्वचंल में भी इस साल जमकर बादल बरसे हैं. झमाझम बारिश के कारण पूर्वांचल के कई जिलों में आई बाढ़ के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है. अब जल्द ही मानसून के विदायी लेने का समय आ गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 14, 2025 23:55
Uttar Pradesh News, Monsoon, Rain, Purvanchal, Sonbhadra, Monsoon Rain, Flood, Punjab, Delhi, उत्तर प्रदेश न्यूज, मानसून, बारिश, पूर्वांचल, सोनभद्र, मानसून बारिश, बाढ़, पंजाब, दिल्ली
मानसून

Monsoon Return: देश सहित पूर्वचंल में भी इस साल जमकर बादल बरसे हैं. झमाझम बारिश के कारण पूर्वांचल के कई जिलों में आई बाढ़ के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है. अब जल्द ही मानसून के विदायी लेने का समय आ गया है. सभावना है कि आने वाले सप्ताह में मौसम व‍िभाग भी आंकड़े जारी कर मानसून के लौटने की त‍िथ‍ि बता सकता है. इस साल मानसून समय से लगभग एक सप्ताह पहले आ गया था. यूपी के सोनभद्र के रास्‍ते होते हुए मानसून पूर्वांचल में दाखिल हुआ था. जिसके बाद अब पूर्वांचल में सोनभद्र के रास्‍ते ही वापस लौटेगा. माना जा रहा है कि इस साल मानसून 17 स‍ितंबर को पश्‍च‍िम यूपी से वापसी करेगा. जिसके बाद पूर्चांचल में भी आसमान आने वाली 5 अक्‍टूबर तक पूरी तरह से साफ हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- IND vs PAK Highlights: भारत ने 7 विकेट से पाकिस्तान को रौंदा, सूर्यकुमार यादव बने जीते के हीरो

---विज्ञापन---

3 सप्ताह बनी रहेगी सक्रियता

पूर्वाचंल के अलावा पड़ोसी राज्यों पंजाब, राजस्‍थान, द‍िल्‍ली से होते हुए पश्‍च‍िम उत्‍तर प्रदेश में मानसून लौटने लगेगा. यूपी पूर्वांचल में अक्टुबर महिने के पहले सप्ताह में मानसून का दौर खत्म हो जाएगा. फिलहाल 3 सप्ताह तक मौसम की सक्र‍ि‍यता बनी रहेगी और बारिश के लिए यदि अनुकूल आर्द्रता का साथ म‍िलता है तो कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा यदि लोकल आर्द्रता में बढोत्तरी होती है तो भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के दौर के बाद पिछले एक सप्ताह से हल्की ठंडक का भी अहसास होने लगा है. जिसके कारण घरों में एसी कूलर भी बंद होने लगे हैं, लेकिन अभी पंखों को चलाना पड़ रहा है. हालाकि कुछ स्थानों पर सुबह के समय तो लोगों को पंखे भी बंद करने पड़ जाते हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

---विज्ञापन---

इस बार ठंड और कोहरे का अधिक प्रकोप

मौसम व‍िभाग ने अनुमान जताया है कि इस सप्‍ताह के बाद मौसम का रुख बदल सकता है. जिसके बाद आर्द्रता का स्‍तर घटेगा और हल्की ठंडक का अहसास होने लगेगा. माना जा रहा है क‍ि जल्‍द ही इस साल मानसूनी सक्र‍ियता खत्‍म होने के बाद जल्द ही कुछ स्थानों पर कोहरे का असर भी शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस साल यूपी सहित देश भर में पर्याप्त बारिश हुई. जिसके कारण इस ठंड और कोहरे का भी प्रकोप अधिक देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर जारी, अब तक 366 लोगों की मौत

First published on: Sep 14, 2025 11:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.