---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम जाने का कर रहे हैं प्लान तो हो जाएं सावधान, हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद पुलिस का बड़ा अपडेट

Sonprayag To Kedarnath Dham Route Closed : अगर आप सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम जाने का प्लान कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद उत्तराखंड की रुद्रप्रयाग पुलिस का बड़ा अपडेट सामने आया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Jun 15, 2025 16:28
Kedarnath Dham
केदारनाथ धाम। (File Photo)

Sonprayag To Kedarnath Dham Route Closed : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरने वाला हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें सवार पायलट समेत 7 यात्रियों की मौत हो गई। रुद्रप्रयाग समेत आसपास के जिलों में भीषण बारिश हो रही है और केदारनाथ धाम जाने वाले मार्ग पर क्षतिग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर हादसे के बाद उत्तराखंड की रुद्रप्रयाग पुलिस ने अगले आदेश तक सोनप्रयाग से केदारनाथ जाने वाला रूट अस्थायी रूप से बंद कर दिया।

उत्तराखंड की रुद्रप्रयाग पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। जंगलीचट्टी के पास गधेरे में मलबा और पत्थर गिरने से केदारनाथ धाम जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। अगले आदेशों तक सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम जाने वाली पैदल यात्रा स्थगित की गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, इमरजेंसी लैंडिंग करते समय हुआ हादसा, पीछे का हिस्सा ब्रेक

रुद्रप्रयाग पुलिस ने श्रद्धालुओं से की ये अपील

मार्ग क्षतिग्रस्त होने से पहले केदारनाथ धाम यात्रा के लिए निकल चुके श्रद्धालुओं समेत पैदल मार्ग में आवाजाही कर रहे श्रद्धालुओं की प्रभावी सुरक्षा की सुनिश्चिचत की जा रही है। रुद्रप्रयाग पुलिस ने केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे जहां पर हैं, वहीं पर सुरक्षित रहें और आसपास के निकटवर्ती स्थलों पर होटल इत्यादि में स्टे करें।

---विज्ञापन---

मौसम पूर्वानुमान के अनुरूप चारधाम यात्रा का करें प्लान

रुद्रप्रयाग पुलिस ने कहा कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में भी जनपद क्षेत्र के अंतर्गत बारिश होगी। श्रद्धालु अपनी चारधाम यात्रा को मौसम पूर्वानुमान के अनुरूप ही प्लान करें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। वहीं, केदारनाथ सेक्टर में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना को लेकर NDRF और SDRF की टीमें बचाव कार्य कर रही हैं। चारधाम यात्रा के लिए आर्यन एविएशन का संचालन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : केदारनाथ यात्रा में इन 5 जगहों के भी करें दर्शन, जानें कौन सा स्थल किस वजह से खास?

First published on: Jun 15, 2025 04:02 PM

संबंधित खबरें