Swami Prasad Maurya New Video: समाजवादी पार्टी के नेता और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का फिर से एक बयान सामने सामने आया है। इस बार उन्होंने सपा गठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल हुए ओमप्रकाश राजभर को निशाना बयाना है। राजभर द्वारा हाल ही में शिवपाल यादव को लेकर बयान पर पलटवार किया है।
I.N.D.I.A को लेकर कही ये बात
स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया के सामने कहा कि किसी के कुछ भी बयान देने या कह देने से न तो सपा पर कोई फर्क पड़ता है और न ही शिवपाल यादव जी की सेहत असर पड़ेगा। स्वामी प्रसाद ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश समेत देश की जनता का शिवपाल यादव जी पर भरोसा है। उनसे लगाव है। इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। वहीं I.N.D.I.A को भरोसा जताया। कहा कि इंडिया गठबंधन बेहतरीन काम करेगा।