---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘हिंदुओं को जबरन ईसाई बनाता था राजकुमार’, धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने वाला गिरोह आगरा से पकड़ा

Religion Change Gang Busted in Agra: हिंदुओं को झाड़-फूंक और चमत्कार दिखाने के बहाने ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसाने वाले गिरोह का आगरा पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए सरगना राजकुमार लालवानी को गिरफ्तार किया है। राजकुमार लालवानी ने पूछताछ में किए बड़े खुलासे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 2, 2025 17:45
Religion Change Gang Busted

Religion Change Gang Busted in Agra: आगरा से बड़ी खबर सामने आई है। आगरा की थाना शाहगंज पुलिस ने धर्मांतरण कराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में गिरोह के सरगना राजकुमार लालवानी समेत 05 पुरुष और 03 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ये गिरोह लालच, झाड़-फूंक और चमत्कार दिखाने के बहाने गरीब और बीमार लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाता था। आरोपी खासतौर पर जरूरतमंद लोगों को निशाना बनाते थे और उन्हें राहत के नाम पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करते थे।

यूट्यूब के जरिए करते थे प्रचार

जांच में गिरोह का कनेक्शन आगरा के चर्च ऑफ गॉड से जुड़ा पाया गया है। यह भी जानकारी मिली है कि गिरोह द्वारा रविवार को गुप्त मीटिंग्स कर धर्मांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाती थी, जबकि सोशल मीडिया और यूट्यूब के जरिए प्रचार भी फैलाया जाता था। गिरोह के मास्टरमाइंड राजकुमार लालवानी ने हिन्दू से ईसाई बनने के बाद अपना नाम बदलकर पास्टर जी था और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जोड़ने का काम करने लगा।

यह भी पढ़ें: क्या है UPCOS? उत्तरप्रदेश के 11 लाख कर्मचारियों को मिलेंगे 9 फायदे, यूपी को क्यों पड़ी जरूरत

---विज्ञापन---

गैंग के अन्य लोग भी पुलिस के रडार पर

भारत सहित दुबई, स्पेन जैसे अनेक देशों के लोग राजकुमार के संपर्क में थे। डीसीपी सिटी आगरा सोनम कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास 15 बाइबिल, 03 गीतों की किताबें, 04 डायरी, 06 मोबाइल फोन, 02 कार, और 13,165 रुपये कैश बरामद किया है, गिरोह के खिलाफ धारा 3/5(1) समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है, पूछताछ के साथ इस गैंग के अन्य लोग भी पुलिस के रडार पर हैं।

यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट की बैठक में 15 अहम फैसले, आउटसोर्स निगम का गठन, नई निर्यात नीति को मंजूरी

First published on: Sep 02, 2025 05:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.