---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

राखी, राहत और रिश्ता: धराली में महिला ने सीएम धामी को साड़ी के टुकड़े से बांधी राखी

धराली में फंसीं गुजरात के अहमदाबाद की धनगौरी बरौलिया ने रक्षाबंधन से पहले एक दिन पहले शुक्रवार को सीएम को राखी बांधी। धनगौरी बरौलिया अपने परिवार के साथ गंगोत्री दर्शन के लिए उत्तराखंड आई थीं। बरौलिया ने भावुक होकर अपनी साड़ी का एक टुकड़ा फाड़कर उसे राखी के रूप में मुख्यमंत्री धामी को बांधा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Aug 8, 2025 18:19
सीएम पुष्कर सिंह धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में तीन दिन पहले आई आपदा के बाद राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण कर रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने शुक्रवार को भावुक कर देने वाला दृश्य आया। गुजरात के अहमदाबाद स्थित ईशनपुर निवासी धनगौरी बरौलिया ने रक्षाबंधन से पहले एक दिन पहले शुक्रवार को सीएम को राखी बांधी। धनगौरी बरौलिया अपने परिवार के साथ गंगोत्री दर्शन के लिए उत्तराखंड आई थीं। 5 अगस्त को आई भीषण आपदा के कारण वे धराली में अपने परिवार सहित फंस गईं। बरौलिया ने भावुक होकर अपनी साड़ी का एक टुकड़ा फाड़कर उसे राखी के रूप में मुख्यमंत्री धामी को बांधा। यह दृश्य वहां उपस्थित सभी लोगों को गहराई से छू गया।

जारी है रेस्क्यू अभियान

प्रदेश सरकार के निर्देशों पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत व बचाव कार्य प्रारंभ किए गए। मुख्यमंत्री स्वयं तीन दिनों से लगातार क्षेत्र में मौजूद रहकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। रेस्क्यू टीमों के अथक प्रयासों से बरौलिया और उनके परिवार को सुरक्षित निकाला गया।

---विज्ञापन---

दी जा रही हर संभव मदद

मुख्यमंत्री ने भी इस भावनात्मक क्षण को विनम्रता से स्वीकार करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आपदा की इस घड़ी में हर प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 08, 2025 06:19 PM

संबंधित खबरें