---विज्ञापन---

राजा भैया के पिता उदय प्रताप और पत्नी भानवी सिंह पहुंचीं साकेत कोर्ट, तलाक केस में आया नया अपडेट

Raja Bhaiya News : उत्तर प्रदेश में चर्चित कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्‍नी भानवी सिंह के तलाक मामले में नया अपडेट आया है। मंगलवार को राजाभैया के पिता उदय प्रताप सिंह के साथ भानवी सिंह दिल्ली की साकेट कोर्ट पहुंचीं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 17, 2023 19:08
Share :
Raja Bhaiya wife, Bhanvi Singh
राजा भैया और भानवी सिंह मामले में नया अपडेट आया है।

Raja Bhaiya News : उत्तर प्रदेश में चर्चित कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्‍नी भानवी सिंह के तलाक मामले में नया अपडेट आया है। मंगलवार को राजाभैया के पिता उदय प्रताप सिंह के साथ भानवी सिंह दिल्ली की साकेट कोर्ट पहुंचीं। आज उनके मामले में यहां सुनवाई होनी थी। भानवी सिंह के वकील के मुताबिक, राजा भैया के पिता ने आज कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया। बता दें कि भानवी ने राजा भैया से हर महीने मेंटेंनेंस के लिए एप्‍लीकेशन लगा रखी है। अब मामले में अगली सुनवाई 3 नवंबर को होगी।

मिली जानकारी के अनुसार भानवी सिंह के वकील ने तलाक के मामले की सुनवाई कैमरे के सामने करने की मांग की है, ताकि मामले में मीडिया ट्रायल से बचा जा सके। इस पर राजा भैया के वकील ने कहा कि कोर्ट से बाहर निकलने के बाद भानवी सिंह और राजा भैया के पिता कुछ बोलने से बचें। उन्‍होंने इतना कहा कि मामला कोर्ट में है। चूंकि केस अभी पेंडिंग है इसलिए कोर्ट ने कुछ भी बोलने से मना किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : जेल में दोस्ती, बाहर आकर प्यार…पति के एक कदम से हुई आशिक को छोड़ने पर मजबूर

साल 1995 में हुई थी शादी, चार बच्चे हैं
राजा भैया अपनी पत्नी भानवी कुमारी सिंह से तलाक चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने दिल्ली की कोर्ट में केस डाल रखा है। भानवी सिंह एक राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। साल 1995 में दोनों की शादी हुई थी और दोनों के 4 बच्चे भी हैं। दो बेटियां और दो बेटे। दरअसल दोनों की लड़ाई की शुरुआत राजा भैया के एक कजिन के मामले से शुरू हुई थी। राजा भैया के कजिन अक्षय प्रताप सिंह पर भावनी कुमार सिंह ने गंभीर आरोप लगाए थे।

---विज्ञापन---

भावनी ने कहा था कि अक्षय प्रताप सिंह उनकी कंपनी में गलत इरादे से काम कर रहे हैं, वो कंपनी की चल-अचल संपत्ति पर अपना अधिकार जमाकर उन्हें बेचना चाह रहे हैं। भानवी ने अक्षय के खिलाफ दिल्ली की अपराध शाखा में केस दर्ज करवाया था। भानवी श्री दा प्रॉपर्टीज की मालकिन हैं, जबकि अक्षय प्रताप सिंह एमएलसी हैं। भानवी ने कहा था अक्षय ने उनके जाली हस्ताक्षर करके उनके शेयर हड़प लिया है।

यह भी पढ़ें : खुद को कुंवारी बता कर महिला ने कीं 3 शादियां, खुला राज तो पति हैरान

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 17, 2023 07:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें