---विज्ञापन---

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बोले-11 महीनों में आया 38 करोड़ का निवेश 

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने सत्ता संभालने के केवल 11 महीनों के समय में अब तक 38,175 करोड़ रुपए का निवेश लाया है, जिससे राज्य में 2.43 लाख नौकरियां पैदा होंगी। पंजाब भवन में मुख्यमंत्री ने मीडिया को दिए बयान में कहा ‘‘यह निवेश तो केवल […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 14, 2023 11:18
Share :
Punjab, Bhagwant Mann,
मुख्यमंत्री भगवंत मान

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने सत्ता संभालने के केवल 11 महीनों के समय में अब तक 38,175 करोड़ रुपए का निवेश लाया है, जिससे राज्य में 2.43 लाख नौकरियां पैदा होंगी। पंजाब भवन में मुख्यमंत्री ने मीडिया को दिए बयान में कहा ‘‘यह निवेश तो केवल मॉनसून से पहले की बौछार हैं और 23-24 फरवरी को मोहाली में होने जा रहे ‘निवेश पंजाब सम्मेलन’ के दौरान राज्य में जल्द ही बड़े निवेश के रूप में मॉनसून देखने को मिलेगा।’’

और पढ़िए –Jaipur News: सीएम ने राजस्थान के बजट को बताया माॅडल, बोले- पीएम को बजट की काॅपी भेजेंगे

---विज्ञापन---

उद्योगपतियों को सम्मेलन के लिए न्योता दिया 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वह उद्योगपतियों को सम्मेलन के लिए न्योता देने के लिए चेन्नई, हैदराबाद, मुम्बई और जर्मनी गए थे। उन्होंने कहा कि इन महानगरों के औद्योगिक समूह राज्य में औद्योगिक विकास की अथाह संभावनाओं को देखकर हैरान हैं। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों के स्वरूप यह उद्योगपति अब पंजाब में निवेश करने के लिए तैयार हैं।

2.43 लाख नौकरियां पैदा होंगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक 38175 करोड़ रुपए का निवेश आया है, जिससे राज्य में नौजवानों के लिए रोजग़ार के 2.43 लाख अवसर पैदा होंगे। अधिक विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि रियल एस्टेट, हाउसिंग और बुनियादी ढांचे में प्रस्तावित निवेश 11,853 करोड़ रुपए का है, जिससे 1.22 लाख नौकरियां पैदा होंगी। भगवंत मान ने आगे बताया कि मैनुफ़ेक्चरिंग सैक्टर में 5981 करोड़ रुपए का निवेश आया है और 39,952 नौकरियाँ पैदा हुई हैं, स्टील सैक्टर में 3889 करोड़ रुपए का निवेश आया, जिससे 9257 नौकरियाँ पैदा होंगी, कपड़ा, टैक्निकल टेक्स्टाईल, कपड़ा उद्योग में 3305 करोड़ रुपए का निवेश आया और 13,753 नौकरियाँ पैदा होंगी, खेती, फूड प्रोसेसिंग और बिवरेज सैक्टर ने 2854 करोड़ रुपए का निवेश आया और 16,638 नौकरियाँ मिलेंगी और हैल्थकेयर में 2157 करोड़ रुपए का निवेश आया और नौकरियों के 4510 अवसर सृजन किए जाएंगे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वाराणसी दौरा रद्द, बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने की नहीं मिली इजाजत

टाटा स्टील लुधियाना में 2600 करोड़ रुपए का निवेश कर रही 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि टाटा स्टील (फोर्चून 500) लुधियाना में सेकंडरी स्टील सैक्टर में 2600 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है, सनातन पोलीकॉट फतेहगढ़ साहिब में मैन-मेड फाइबर सैक्टर में 1600 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है, नाभा पावर (एल एंड टी) पटियाला में पावर सैक्टर में 641 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। टोपन (जापान) एस.बी.एस. नगर में पैकेजिंग सैक्टर में 548 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है, नैसले (स्विटजऱलैंड) मोगा में फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में 423 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है, वर्धमान स्पेशल स्टील्ज़ (एची स्टील, जापान) लुधियाना में हाइब्रिड स्टील सैक्टर में 342 करोड़ रुपए, फ्रूडेनबर्ग, रूपनगर में ऑटो और ऑटो कम्पोनेंट्स सैक्टर में 338 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है, बेबो टैकनॉलॉजी एस.ए.एस. नगर में आई.टी. सेक्टर में 300 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है, एच.यू.एल. (यू.के.) पटियाला में 281 करोड़ रुपए और कारगिल इंडिया (अमरीका), फतेहगढ़ साहिब में पशु ख़ुराक के लिए 160 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है।

और पढ़िए –देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 13, 2023 09:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें