---विज्ञापन---

शारीरिक संबंध बनाते-बनाते क्यों घोंट दिया युवक का गला? बरेली की महिला ने सुनाई मर्डर की कहानी

UP Bareilly Boy Iqubal Murder Case: बरेली पुलिस ने इकबाल मर्डर केस सुलझा लिया है। युवक की हत्या उसकी पड़ोसन ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर की थी। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और हत्या की साजिश कैसे रची गई?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 3, 2025 10:11
Share :
UP Bareilly Woman Arrested in Murder Case
UP Bareilly Woman Arrested in Murder Case

UP Bareilly Woman Killed Boy: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में घर में मिले युवक के शव का मामला सुलझ गया है। युवक की हत्या हुई थी और गला घोंटकर उसे मारा गया था। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि युवक की पड़ोसन ने ही की। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में बताया कि उसने युवक की हत्या कैसे की और क्यों की? पुलिस ने महिला और उसके पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के घुर समसापुर गांव में वारदात अंजाम दी गई थी। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?

यह भी पढ़ें:225KM स्पीड, 400 फीट ऊंचाई, 67 की मौत; जानें Plane Crash में मारे गए अमेरिकी सेना के 3 जवान कौन?

---विज्ञापन---

30 जनवरी को घर में मिली थी लाश

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, SP नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा मुकेश चंद्र मिश्रा ने मीडिया को केस के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला का नाम रबीना और उसके पति का नाम इदरीश है। मृतक की पहचान इकबाल के रूप में हुई। उसकी पत्नी शहनाज ने रबीना-इदरीश पर हत्या का शक जताया और पुलिस को शिकायत दी। 30 जनवरी की सुबह इकबाल का शव उसके घर में ही सीढ़ियों के पास मिला था। एक फरवरी को शहनाज ने मर्डर केस दर्ज कराया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:गुजरात में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत; 200 फीट गहरी खाई में गिरी 50 श्रद्धालुओं से भरी बस

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर की हत्या

SP नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा के अनुसार, पुलिस ने शहनाज की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रबीना को हिरासत में लिया। पहले वह पुलिस को गुमराह करती रही। सख्ती बरतने पर उसने अपना गुनाह कबूल लिया और मर्डर की पूरी कहानी सुनाई। रबीना ने बताया कि उसने 29 जनवरी की रात करीब साढ़े 11 बजे हत्या की। क्योंकि इकबाल ने उसकी कॉल रिकॉर्ड की हुई थी और वह उसके जरिए उसे ब्लैकमेल करने लगा था। वह धमकी देकर उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था, इसलिए तंग आकर उसने हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें:मौत को मात दे भाखड़ा से निकला बच्चा, फतेहाबाद में गिरी थी 14 लोगों से भरी क्रूजर, 12 लापता

रबीना ने पुलिस को बताया कि इकबाल बाहर से महिलाओं के कपड़े लाकर गांव में घूम-घूमकर बेचता था। इसी वजह से इकबाल का उसके घर आना-जाना था। कपड़े खरीदते-बेचते हुए उनकी अच्छी बातचीत हुई मोबाइल नंबर शेयर हुए। वे मोबाइल पर बात करने लगे और दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई। एक दिन इकबाल कपड़े दिखाने के बहाने घर आया और कॉल रिकॉर्डिंग सुनाई। उसने रिकॉर्डिंग पति को भेजने की धमकी दी। विरोध करने पर उसने रिकॉर्डिंग के बदले संबंध बनाने की पेशकश की और अपने घर बुलाया।

यह भी पढ़ें:150 सिलेंडर फटे, 3KM दूर से आग की लपटें दिखीं…पढ़ें गाजियाबाद ब्लास्ट की इनसाइड स्टोरी

रबीना ने बताया कि वह उसे अकसर ब्लैकमेल करने लगा था। तंग आकर उसने इकबाल की हत्या करने का प्लान बनाया। 29 जनवरी की रात को उसने अपने पति इदरीश को दूध में नींद की गोलियां खिला दी थीं। इसके बाद वह इकबाल के घर गई। दोनों ने संबंध बनाए और संबंध बनाते-बनाते उसने अपने दोनों हाथ उसके गले में डालकर जोर से झटके के साथ गला दबा दिया। इकबाल एक बार चिल्लाया और दम तोड़ दिया। उसने ही इकबाल की लाश सीढ़ियों में फेंक दी।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Feb 03, 2025 10:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें