---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

होटल कारोबारी को चूहे की हत्या करना पड़ा भारी, इन धाराओं में गिरफ्तारी भी हुई, जानें अब क्या होगा?

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक होटल कारोबारी को चूहे की हत्या करना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अब इस मामले में नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Jul 25, 2023 13:44
Man Kills Rat, Noida Man Kills Rat, Noida Viral Video, Trending Video

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक होटल कारोबारी को चूहे की हत्या करना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अब इस मामले में नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आदेश जारी किया है।

सोशल मीडिया पर आया वीडियो

जानकारी के मुताबिक नोएडा में हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहा था कि एक शख्स अपनी बाइक से चूहे को कुचल रहा है। एक घर की बालकली ने किसी शख्स ने इसकी वीडिया बना लिया। मामला सामने आने पर पुलिस ने जांच शुरू की। सामने आया कि वीडियो एक माह पुराना है।

---विज्ञापन---

रामपुर का रहने वाला है शख्स

आरोपी की पहचान जैनुद्दीन के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह रामपुर का रहने वाला है और नोएडा के ममूरा में किराए पर रहकर होटल चलाता है। वीडियो के आधार पर थाना फेस-3 पुलिस ने उपद्रव की धाराओं में जैनुद्दीन को गिरफ्तार किया। हालांकि अब मामला नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह तक पहुंच गया है।

---विज्ञापन---

नोएडा कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

अब नोएडा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने सोमवार को जैनुद्दीन की गिरफ्तारी रद्द कर दी। सेंट्रल नोएडा के पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार यादव को विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उधर, एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कमिश्नर तक मामला पहुंचने पर थाना पुलिस का भी बयान बदल गया है। पुलिस अब कह रही है कि मारपीट के मामले में गिरफ्तारी हुई थी।

बदायूं में चूहे की हत्या में लगी थी चार्जशीट

बता दें कि इससे पहले नवंबर 2022 में उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में भी चूहे की हत्या का मामला सामने आया था। यहां एक शख्स ने चूहे को पत्थर से बांधकर नाले में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस मनोज नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने चूहे की हत्या के केस में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Jul 25, 2023 01:44 PM

संबंधित खबरें