Noida Flood 2023: पहाड़ों पर लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं, जिससे मैदानी इलाकों में नदियों के किनारे वाले क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हैं। दिल्ली में यमुना का रौद्र रूप देखने के बाद नोएडा में बेहाल हालात देखने को मिल रहे हैं। बुधवार को नोएडा के प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया।
हिंडन से प्रभावित परिवार को शिफ्ट किया
एएनआई के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट (तीन) मनीष कुमार वर्मा ने ग्रेटर नोएडा के इकोटेक थाना क्षेत्र के तहत हिंडन नदी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित अधिकतम परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।
- अधिकारी ने कहा कि साथ ही हम बाकी परिवारों से जल्द से जल्द शिफ्ट होने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि करीब 2000 क्यूसेक पानी कम हुआ है, लेकिन इसमें कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है।
#WATCH | Noida, UP: Maximum families affected due to flood have been shifted. We are requesting the other families to shift to the shelter homes…Around 2000 cusec water has receded but it has not made any significant change, says District Magistrate Manish Kumar Verma on… pic.twitter.com/jo3M1Mrq6L
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 26, 2023
---विज्ञापन---
नोएडा के सीईओ पहुंचे मुआयना करने
नोएडा के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि हम यहां पुराना सत्याना गांव का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं। हिंडन नदी के तेज बहाव के कारण इस गांव के कुछ हिस्सों में पानी घुस गया है। हमने करीब 1000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है। साथ ही लगातार क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है।
देहरादून में सहस्त्रधारा नदी उफनी
उधर, उत्तराखंड में लगातार बारिश से हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं। देहरादून पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह 4:00 बजे से देहरादून में लगातार बारिश हो रही है। इससे सहस्त्रधारा नदी में उफान आ गया है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि शहर के आसपास की नदियां भी उफान पर हैं। सहस्त्रधारा क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। उन्हें सतर्क रहने की अपील की है।