Noida Elevated Road Close Repairing Work: मरम्मत के काम के चलते नोएडा एलिवेटेड रोड को बंद कर दिया गया है। जिसके चलते लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है। बता दें कि अगले 3 महीने तक तक रोड बनाने का काम चलेगा। सेक्टर 18 से सेक्टर 61 को जोड़ने वाली यह एलिवेटेड रोड 4.9 किमी लंबी है। बता दें कि बीती 7 अप्रैल से रोड बनाने का काम शुरू किया गया है।
🚨यातायात एडवाइजरी🚨
यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001 https://t.co/UJPMJHrINw pic.twitter.com/CEpZt6zPRf— DCP Traffic Noida (@dcptrafficnoida) April 8, 2024
उखड़ने लगी थी एलिवेटेड रोड
बता दें एलिवेटेड रोड जगह-जगह से उखड़ने लगी थी। एलिवेटेड रोड बनाने का काम बीती 7 अप्रैल से शुरू कर दिया गया है। सड़क की मरम्मत के चलते वाहनों के रूट में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर- 18 की तरफ से आने वाले वाहन इस रोड पर सीधे नही आ सकेंगे। ये वाहन एलिवेटेड रोड के नीचे से होकर सेक्टर-24 NTPC अंडरपास तक जाएंगे, फिर वहां से वाहन सेक्टर 61 की ओर जा सकेंगे।
क्या है डायवर्जन प्लान?
डीसीपी ट्रैफिक नोएडा अनिल यादव ने रूट डायवर्जन की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क मरम्मत के चलते डायवर्जन का नया रूट तैयार किया गया है। लोग उस रूट को फॉलो कर जाम से बच सकते हैं। इस रोड की तरफ जाने वाले वाहन सेक्टर -27 डीएम आवास चौराहा,जलवायु विहार,एडोब चौक, मोदी मॉल चौराहे से सेक्टर -54 पुलिस चौकी तिराहे की ओर जा सकेंगे। वहीं DND से रजनीगंधा अंडरपास से होकर सेक्टर -19 से यू टर्न लेकर रायरेजीडेंसी चौराहे से एवलिवेटड सड़क से होकर गुजरने वाले वाहन ,सेक्टर-12 व 22,सेक्टर-56 व सेक्टर-57 से होकर जाएंगे। वहीं ग्रेटर नोएडा से आने वाली गाड़ियां महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 व सेक्टर-32 सिटी सेंटर होशियारपुर की ओर जा सकेंगी। कालिंदी कुंज बॉर्डर से आने वाले वाहन सेक्टर-18 से होते हुए महामाया फ्लाईओवर सेक्टर-37 व होशियारपुर की ओर से जा सकेंगे।
येभी पढ़ेंः एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक बंद, नोएडा जाने के लिए पढ़ लें नया रूट प्लान