Noida News: साइबर अपराधों पर शिकंजा कसते हुए नोएडा थाना साइबर क्राइम पुलिस ने सफलता हासिल की है. फर्जी दस्तावेज और बैंक की जाली एनओसी तैयार कर 9.44 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जीशान अली के रूप में हुई है. वह नोएडा में रह रहा था.
विश्वास में लेकर रची 9.44 करोड़ की जालसाजी
पुलिस ने बताया कि अक्टूबर 2024 में दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने थाना फेस-1 नोएडा में शिकायत दर्ज कराई थी कि सेक्टर-6 स्थित एक औद्योगिक संपत्ति के फर्जी दस्तावेज दिखाकर उसे विश्वास में लिया गया और जमीन विक्रय के नाम पर 9 करोड़ 44 लाख रुपये की ठगी कर ली गई.
ये भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्ट के पास 632 एकड़ में बनेगी गोल्फ सिटी, थीम और मनोरंजन पार्क होंगे आकर्षण का केंद्र
बैंक एनओसी और फर्जी दस्तावेज बनाए
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक सोची-समझी साजिश के तहत यह ठगी की. प्लॉट से जुड़े बैंक की फर्जी एनओसी और कूटरचित दस्तावेजों के जरिए वादी को भरोसे में लिया गया और एडवांस भुगतान के रूप में भारी रकम हड़प ली गई.
50 लाख मिला कमीशन
जीशान अली ने बताया कि इस पूरे लेन-देन में उसे 50 लाख रुपये कमीशन के तौर पर मिले थे. उसके अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है। पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा के नाॅलेज पार्क में THAR से स्टंटबाजी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल