Noida Air Pollution: दिवाली से पहले रविवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी हवा जहरीली हो गई है। यहां एक्यूआई 169 से बढ़कर एक दिन में ही 304 पर पहुंच गया, जोकि बहुत खराब श्रेणी में आ गया। डाॅक्टरों की मानें तो ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
ग्रेटर नोएडा में यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी डीके गुप्ता ने बताया कि वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। गुप्ता ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि इस साल पहली बार नोएडा,ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में एक दिन में एयर क्वालिटी खराब देखी गई। इसके लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान जिम्मेदार है। सीमा पार पाकिस्तान में पराली जलाई जा रही है, इस कारण जहरीला धुंआ चारो और फैल गया है।
हवा नहीं चलने से धुंध जैसी स्थिति
अधिकारी ने टीओआई को बताया कि वायु की दिशा के कारण भी यह समस्या हो रही है। खेतों में पराली जलाने से उठा धुआं हवा की गलत दिशा के कारण आगे नहीं जा पा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल हवा नहीं चल रही है। इससे वायुमंडल में धुंध आ गई है। सोमवार को पालम में विजिबिलिटी 1000 मीटर और सफदरजंग में 1500 मीटर रही।
ये भी पढ़ेंः BJP से मतभेद की खबरों पर क्या बोले RSS नेता? होसबाले के बयान के क्या मायने
सोमवार को दिल्ली में सुधरी स्थिति
नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तुलना में सोमवार सुबह दिल्ली की ओवरऑल इंडेक्स रविवार के मुकाबले कुछ कम दर्ज किया गया। सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 264 दर्ज किया गया। मगर यह स्थिति भी बहुत खराब की श्रेणी में आती है।
इस बीच इस मुद्दे को लेकर सियासत भी जमकर हो रही है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच रविवार को आरोप-प्रत्यारोप भी जमकर हुआ। दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी एक बार फिर बहुत खराब की श्रेणी में पहुंच गई है।
ये भी पढ़ेंः गमलियाल हेम्ब्रोम कौन? जिनको BJP ने Hemant Soren के खिलाफ उतारा, दूसरी लिस्ट में कितने नाम?