उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी के माता-पिता ने कई खुलासे किए हैं। माता-पिता का कहना है कि उनका दामाद सौरभ राजपूत पत्नी को खूब प्यार करता था। वह अपने मां-बाप से भी उसकी वजह से अलग हुआ था। बता दें कि सौरभ राजपूत 4 मार्च से लापता था। कथित तौर पर उसकी पत्नी और प्रेमी ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी और शव के टुकड़े कर उनको सीमेंट के ड्रम में बंद कर दिया था। अब मुस्कान रस्तोगी के माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी को फांसी पर लटका दिया जाए। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने कहा है कि बेटी शिमला से लौटने के बाद उनसे मिलने आई थी।
बेटी को खुद करवाया गिरफ्तार
मां के अनुसार बेटी कबूल कर चुकी है कि उसने ही सौरभ का मर्डर किया। सौरभ मुस्कान से बेइंतहा प्यार करता था। बेटी में ही सब अवगुण थे, उसकी वजह से ही सौरभ अपने परिवार से अलग रहने लगा था। वह मुस्कान के प्यार में पागल था। रस्तोगी ने दावा किया कि उन्होंने खुद बेटी को पुलिस के हवाले किया। उन्हें न्याय मिलना चाहिए। बेटी की खातिर दामाद ने सब कुछ दांव पर लगा दिया था। अपने पीछे सौरभ करोड़ों की संपत्ति छोड़ गया है। मुस्कान ने इतने अच्छे पति को मौत के घाट उतार दिया। मुस्कान के माता-पिता ने रोते हुए कहा कि दोनों को मौत की सजा मिलनी चाहिए। बेटी को अब जीने का कोई अधिकार नहीं है। मुस्कान और साहिल ने नशे में वारदात को अंजाम दिया था।
She (Muskan) Must Be Hanged : Mother & Father of the accused.
Saurabh, Merchant Navy Officer’s In-Laws Blame Daughter for ruining both the families.
---विज्ञापन---Muskaan’s parents made no attempts to defend their daughter and demanded justice. #Meerut pic.twitter.com/B1bq2mRf20
— Kumar Manish (@kumarmanish9) March 19, 2025
सौरभ ने हर बात पर दिया मुस्कान का साथ
मुस्कान की मां ने कहा कि उन लोगों ने सौरभ को इसलिए मार दिया कि वह उनका मिलना-जुलना बंद कर देगा। सौरभ ने हर बात पर मुस्कान का साथ दिया। मां कविता रस्तोगी ने कहा कि जब वह लंदन गया था तो बेटी से कहा था कि हमारे साथ रह ले। मुस्कान बंदिशों में नहीं रहना चाहती थी। सौरभ ने भी उसका साथ दिया। पुलिस ने PTI को बताया कि सौरभ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने परिवार की शिकायत पर केस दर्ज किया है। परिवार के अनुसार मुस्कान ने हत्या के बाद सौरभ के फोन से संदेश भेजकर उन्हें गुमराह करने का प्रयास किया था।
यह भी पढ़ें:48 सेकंड में लूट लिए 80 लाख; पुलिस ने बदमाश किए गिरफ्तार, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
यह भी पढ़ें:जमीन बेचे जाने के बाद ही रेलवे की नौकरी कैसे मिली? ED ने लालू प्रसाद यादव से पूछे ये 12 सवाल