Lucknow Police Raid: उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ में स्थित सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के अलकनंदा ऐनक्लेव के एक फ्लैट में छापेमारी कर किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़। पुलिस ने मंगलवार को फ्लैट में अचानक की छापेमारी के दौरान मौके से थाईलैंड की तीन लड़कियों समेत 6 लोगो को हिरासत में लिया। पुलिस को इन सभी के पास से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है
ऐसे हुआ खुलासा
सामने आया है, कि सेक्स रैकेट गिरोह का एक युवक नशे की हालत में उसी फ्लोर में दूसरे फ्लैट में घुस गया। नशे की हालत में युवक वहां मौजूद लोगों से बहस करने लगा। बात बढ़ने पर अलकनंदा ऐनक्लेव में रहने वाले लोगों ने पुलिस बुलाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की, तो सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। फ्लैट में रहने वाले लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक के फ्लैट में अक्सर लड़के-लड़कियों का आना जाना लगा रहता है, कल शाम कुछ विदेशी लड़कियां भी फ्लैट में देखी गई थी। वहां रहने वाले लोगों का आरोप हैं, कि फ्लैट में रहने वाले कुछ लोग विदेशी युवतियों से सेक्स रैकेट चलवा रहे है, लोगो के कहने पर जब पुलिस ने फ्लैट पर छापामारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने थाईलैंड की 3 लड़कियों समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया।
आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत केस दर्ज कर मामलें की जांच कर रही है।