Congress Candidate List: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में उसने शुक्रवार को राजनीतिक मामलों की समिति का गठन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश चुनाव समिति का भी ऐलान किया गया। इस समिति का संयोजक अजय राय को बनाया गया है। आज इस समिति की बैठक होगी, जिसमें समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के तहत मिली 17 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय करेंगे। इस दौरान वे ट्रेनिंग डिपार्टमेंट, कंट्रोल रूम और चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
11 मार्च को हो सकती है प्रत्याशियों की घोषणा
माना जा रहा है कि 11 मार्च को कांग्रेस 17 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। इस दिन अविनाश पांडेय केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होंगे। कहा तो यह भी जा रहा है कि उम्मीदवारों का नाम दो चरणों में घोषित किए जा सकते हैं।
राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी श्री @avinashpandeinc जी कल आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेने के लिए प्रदेश में उपस्थित रहेंगे।
उनका कल का कार्यक्रम👇 pic.twitter.com/tVYOIsuZu0
---विज्ञापन---— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 9, 2024
आज शाम दिल्ली जाएंगे अविनाश पांडेय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडेय आज लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर प्रदेश चुनाव समिति की बैठक करेंगे। इसके बाद वे शाम को दिल्ली लौट जाएंगे। उनका 11 और 12 मार्च को होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम भी टल गया है।
महत्वपूर्ण सूचना… pic.twitter.com/4groz4M1GE
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 10, 2024
रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका गांधी
कांग्रेस की बैठक में 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। इन सीटों में अमेठी और रायबरेली सीट भी शामिल है। माना जा रहा है कि सोनिया गांधी की जगह प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं। वहीं, राहुल गांधी के वायनाड के अलावा, अमेठी से भी चुनाव लड़ने की संभावना है।
देश में ‘रोज़गार क्रांति’ का आगाज़ हो रहा है।
‘भर्ती भरोसा’ और ‘पहली नौकरी पक्की’ गारंटी पर युवाओं का उत्साह अभूतपूर्व है।
हर तरफ ‘30 लाख सरकारी नौकरियों’ और ‘1 लाख रू वार्षिक अप्रेंटिसशिप’ की गारंटी चर्चा में है।
इस समय देश का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोज़गारी ही है जिसे देश भर से… pic.twitter.com/RAftRQ6CAu
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 8, 2024
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग में हो क्या रहा है? अरुण गोयल के इस्तीफे से मोदी सरकार पर उठे सवाल
कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम
कांग्रेस ने 8 मार्च को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। राहुल गांधी को केरल की वायनाड सीट से फिर से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव, शशि थरूर को तिरुअनंतपुरम और केसी वेणुगोपाल को अलप्पुझा को प्रत्याशी बनाया गया है। जिन राज्यों की सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है, उसमें केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, लक्षद्वीप, मेघालय नगालैंड, सिक्किम, तेलंगाना और त्रिपुरा शामिल हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए 39 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए। pic.twitter.com/jOQk3rycwG
— Congress (@INCIndia) March 8, 2024
यह भी पढ़ें: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट कब आएगी? इस दिन उम्मीदवारों के नाम से उठ सकता है पर्दा