---विज्ञापन---

Himachal Pradesh Weather: शिमला में 24 घंटे से बारिश जारी; IMD ने अगले 5 दिनों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला समेत कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) की ओर से तीन दिनों के लिए राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के हिमाचल प्रदेश प्रमुख सुरेंद्र पॉल ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में हिमाचल में व्यापक […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 2, 2023 18:10
Share :
Himachal Pradesh Weather, Rain in Shimla, IMD Alert, Weather Alert, Himachal Pradesh News

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला समेत कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) की ओर से तीन दिनों के लिए राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के हिमाचल प्रदेश प्रमुख सुरेंद्र पॉल ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में हिमाचल में व्यापक बारिश हुई है। कांगड़ा जिले में 58 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

अगले 72 घंटों के लिए जारी हुआ अलर्ट

जानकारी के मुताबिक राजधानी शिमला और जुब्बल इलाकों में ओलावृष्टि की भी खबरें सामने आई हैं। वहीं बारिश और ओलावृष्टि से पहाड़ों पर तापमान भी काफी कमी आई है। शिमला में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 से 72 घंटों में बारिश जारी रहने का संभावना है। जबकि अगले 4-5 दिनों तक मौसम का यही हाल बना रहेगा।

---विज्ञापन---

मई में होगी सामान्य से ज्यादा बारिश

सुरेंद्र पॉल की ओर से कहा गया है कि विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ इलाकों में अगले 2 से 3 दिनों के लिए भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, बारिश मई के महीने में भी जारी रहेगी। राज्य में इस साल सामान्य से अधिक बारिश का संभावना जताई गई है।

पर्यटकों के लिए खुशनुमा हुआ मौसम

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, चंडीगढ़ से शिमला घूमने के लिए आए गोविंद गुप्ता ने कहा कि मैं यहां 3 साल बाद आया हूं। मौसम को देख कर मन खुश हो गया। मैं आनंद और अनुभव को व्यक्त नहीं कर सकता। हमें इस मौसम की उम्मीद नहीं थी। यह देव भूमि है और हम यहां आकर खुश हैं। इनके साथ और भी कई पर्यटक मौसम का आनंद लेते नजर आए।

---विज्ञापन---

केदारनाथ में भी फिर से बर्फबारी

दूसरी ओर उत्तराखंड भी बारिश और बर्फबारी की चपेट में है। राज्य में चल रही चारधाम यात्रा पर भी खराब मौसम का असर पड़ रहा है। राज्य प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रोक-रोककर आगे भेज रहे हैं। एएनआई के मुताबिक मंगलवार को केदारनाथ धाम में फिर से बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हुई।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: May 02, 2023 06:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें