---विज्ञापन---

50 यात्रियों से भरी चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक, बहादुरी से ऐसे बचाई जानें

Uttarakhand Roadways Bus News: उत्तराखंड रोडवेज के ऋषिकेश डिपो की बस बीती रात हादसे का शिकार होने से बच गई, क्योंकि चलती बस में ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ गया, लेकिन उसने बहादुरी दिखाते हुए अपने 50 पैसेंजरों की जान बचा ली।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Sep 18, 2024 09:43
Share :
Heart Attack
ड्राइवर ने लोगों को और लोगों ने ड्राइवरों को बचाया।

Heart Attack to Bus Driver While Driving: बस में 50 यात्री सवार थे कि अचानक ड्राइवर बेहोश होने लगा। उसे दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन उसने सूझबूझ दिखाते हुए बहादुरी से बस को सड़क किनारे लगाकर ब्रेक लगा दिए। ऐसा करके उसने बस का एक्सीडेंट होने से बचा लिया। 50 यात्रियों की भी जान बच गई। उसके इस अहसान को मानते हुए पैसेंजरों ने ड्राइवर को फर्स्ट ऐड दिया।

पैसेंजरों ने ही उसे गाड़ी का इंतजाम करके तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे दिल्ली के पंत अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। आज सुबह उसकी हालत पर अपडेट देते हुए डॉक्टरों ने बताया कि ड्राइवर की हालत अब खतरे से बाहर है। बस के सभी पैसेंजर्स उसे अस्पताल लेकर आए थे, जिनमें से कुछ आज सुबह अपने घर गए। हादसा दिल्ली से सटे गाजियाबाद शहर में मंगलवार देररात हुआ था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:‘होटल में बेड पर रंगरलियां…निर्वस्त्र लड़के-लड़कियां’; बिहार में जिस्मफिरोशी के धंधे की आंखोंदेखी

पैसेंजरों ने ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया

NBT की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषिकेश डिपो की बस के ड्राइवर 34 वर्षीय चमन कुमार सोमवार रात साढ़े 10 बजे के करीब दिल्ली से सवारियां लेकर निकले थे, लेकिन करीब 12 बजे जब बस भोजपुर पहुंची तो उनके सीने में अचानक दर्द होने लगा। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि दिल का दौरा पड़ा है, इसलिए उन्होंने तुरंत बस सड़क किनारे रोक दी। इसके बाद वे बेहोश हो गए। यह देखकर पैसेंजरों के होश उड़ गए, लेकिन पैसेंजरों ने कंडक्टर कमल कुमार की मदद से बस को सड़क पर साइड में लगवाया।

---विज्ञापन---

इतना पैसेंजरों ने ड्राइवर को संभाला और एंबुलेंस बुलाकर उसे PHC भोजपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार देने देकर कंबाइंड अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन सीवियर हार्ट अटैक था, इसलिए ड्राइवर को रात ही दिल्ली के पंत अस्पताल रेफर भेजा जाया और उसकी जान बचाई गई। इससे पहले डॉक्टरों ने उसे जीभ के नीचे रखी जाने वाली हार्ट अटैक से जुड़ी दवाई दे दी थी, जिस वजह से उसकी जान खतरे से बाहर रही।

यह भी पढ़ें:बच्चे पैदा करो…9 लाख कमाओ; सरकार ने दी युवाओं को सेक्स की परमिशन, जानें क्यों पुतिन ने लिया फैसला?

डॉक्टरों ने अपनी जिम्मेदारी पर लगाया इंजेक्शन

पैसेंजरों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रोडवेज अधिकारियों ने सहयोग करते हुए उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरी बसों का इंतजाम किया। जिन्होंने रिफंड मांगा, उन्हें पैसे लौटाए गए। भोजपुर में खड़ी बस को आज सुबह दूसरा ड्राइवर ले गया। पंत अस्पताल में ड्राइवर के साथ कंडक्टर कमल मौजूद रहा, जिसने चमन के परिजनों के आने तक देखभाल की। इलाज शुरू करने से पहले कागजों पर सिग्नेचर करने से कंडक्टर कमल ने इनकार कर दिया था। काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माना तो डॉक्टरों ने आपसी विचार विमर्श करके चमन को टीका लगा दिया। अगर ऐसा नहीं होता उसकी जान जा सकती थी।

यह भी पढ़ें:जिसे बेटा कहता था…वही बेटी का ‘काल’ बना, जानें दामाद ने कैसे बर्बाद किया घर?

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Sep 18, 2024 09:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें