Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बन रही अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म सिटी अब नए सिरे से डिजाइन की जाएग. कारण है एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा हाल ही में जारी किए गए नए बिल्डिंग बायलॉज. इसके तहत एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर दायरे में इमारतों की ऊंचाई को लेकर सख्त मानक तय किए गए है.
14.5 किलोमीटर पर है फिल्म सिटी
फिल्म सिटी की प्रस्तावित लोकेशन जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लगभग 14.5 किलोमीटर दूर है जो कि जोन-4 की श्रेणी में आता है. इस जोन में अधिकतम बिल्डिंग ऊंचाई 109 मीटर तय की गई है. पहले तैयार की गई योजना में इमारतों की ऊंचाई पर कोई विशेष प्रतिबंध नहीं था. अब नए दिशा-निर्देशों के तहत फिल्म सिटी प्रोजेक्ट पर काम कर रही एजेंसी को अपने मौजूदा डिजाइन और लेआउट में व्यापक बदलाव करने होंगे.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में AOA चुनाव को लेकर बढ़ा विवाद, दो गुटों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
संशोधित मास्टर प्लान होगा तैयार
फिल्म सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि पूर्व में की गई प्लानिंग और एएआई के नए बायलॉज के अनुरूप नहीं है. उन्हें अब नई ऊंचाई सीमाओं के तहत एक संशोधित मास्टर प्लान तैयार करना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि भले ही इससे कुछ बदलाव जरूरी हो गए हो, लेकिन इसका असर भविष्य के लिए ठीक रहेगा.
पहले चरण में 230 एकड़ पर होगा काम
फिल्म सिटी के पहले चरण में कुल 230 एकड़ जमीन पर काम होना है। इसमें से 80 एकड़ भूमि का नक्शा पहले ही स्वीकृत हो चुका है और जल्द ही इस हिस्से में निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा पहले चरण में 26 एकड़ क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। शेष लगभग 150 एकड़ भूमि के नक्शे की स्वीकृति प्रक्रिया अभी लंबित है।
सीएम का है ड्रीम प्रोजेक्ट
फिल्म सिटी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. राज्य को फिल्म निर्माण, पोस्ट-प्रोडक्शन और ओटीटी कंटेंट निर्माण का प्रमुख केंद्र बनाना है. फिल्म सिटी में अत्याधुनिक शूटिंग स्टूडियो, इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन हब, टेक्नोलॉजी से युक्त पोस्ट-प्रोडक्शन सुविधाएं और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए विशेष जोन विकसित किए जाएंगे.