Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दादरी तहसील की टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16 स्थित बीएस बिल्डटेक बिल्डर के कार्यालय को सील कर दिया। यह कार्रवाई बिल्डर पर यूपी रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (यूपी रेरा) की रजिस्ट्रेशन शुल्क (आरसी) की 1.92 करोड़ रुपये की बकाया राशि न चुकाने पर की गई। नोटिस देने के बावजूद भी बिल्डर ने भुगतान नहीं किया।
कई बार दिया गया नोटिस
एसडीएम दादरी अनुज नेहरा ने बताया कि बीएस बिल्डटेक को कई बार नोटिस जारी कर पैसे जमा करने का मौका दिया गया, लेकिन बिल्डर ने भुगतान नहीं किया। इसके बाद मुनादी कराई गई। अब टीम ने बिल्डर के कार्यालय को सील कर दिया। इसके साथ ही बिल्डर की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा के किसानों को मिले 6 फीसद के आबादी प्लाट, लंबे समय से थी मांग
रुद्रा बिल्डवेल ने जमा किया बकाया
बिल्डर रुद्रा बिल्डवेल इंफ्रा और इंटलेक्ट प्रोजेक्ट्स के खिलाफ भी यूपी रेरा की रजिस्ट्रेशन शुल्क की 1.44 करोड़ रुपये की बकाया राशि थी। तहसील की टीम उस बिल्डर के कार्यालय को भी सील करने पहुंची, लेकिन मौके पर ही बिल्डर ने बकाया राशि जमा कर दी। उसकी संपत्ति को सील होने से बचा लिया गया।
सख्त है यूपी रेरा
यूपी रेरा बिल्डरों के बकाया मामले में बेहद सख्त है। निवेशकों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए यूपी रेरा लोगों के हित में निर्णय सुना रहा है। जो बिल्डर बकाया राशि जमा नहीं कर रहा है उनके आफिस को सील कर दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में मेडिकल की छात्रा ने की दूसरी मंजिल से जान देने की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल