---विज्ञापन---

मां का दोस्त दो साल से नाबालिग के साथ करता था रेप, बड़ी बहन ने दर्ज कराई FIR

Crime news : आरोपी युवक सिराज टीला मोड़ थानाक्षेत्र के गांव पसौंडा का रहने वाला है और वह पीड़िता की मां का दोस्त है। सिराज का आठ साल से उनके घर पर आना-जाना था।

Edited By : Pankaj Soni | Updated: Oct 24, 2023 19:15
Share :
Uttar Pradesh news

Crime news: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रोफेससर की नाबिलक बेटी से उसकी मां का दोस्त रेप करता था। यह सिलसिला पिछले दो साल से चलता है। बेटी के साथ उसका दोस्त रेप करता है इसकी जानकारी होने के बाद भी मां अपने दोस्त को ऐसा करने के लिए नहीं रोकती थी। लेकिन नाबिलग जब इससे परेशान हो गई तो उसने अपनी बड़ी बहन से इसके बारे में बताया, जिसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंच गया।

पुलिस के अनुसार, साहिबाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता लड़की के पिता प्रोफेसर हैं। वहीं पीड़िता की मां पारिवारिक विवाद के चलते अपनी तीन बेटियों के साथ 10 साल से पति से अलग साहिबाबाद क्षेत्र में रह रही है। उसकी दो बड़ी बेटियां नोएडा में जॉब करती हैं, जबकि 14 वर्षीय छोटी बेटी नौवीं कक्षा में पढ़ती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Watch Video: संतों की अदालत, योगी आदित्यनाथ दंडाधिकारी… देखें यूपी के CM का एक नया रूप

आरोपी युवक सिराज टीला मोड़ थानाक्षेत्र के गांव पसौंडा का रहने वाला है और वह पीड़िता की मां का दोस्त है। सिराज का आठ साल से उनके घर पर आना-जाना था। पीड़िता के मुताबिक, दिसंबर 2021 में सिराज ने पहली बार उसके साथ दुष्कर्म किया था। घटना के बारे में किसी को भी बताने पर परिवार समेत उसकी हत्या करने की धमकी दी थी। इसके बाद वह अक्सर पीड़िता को हवस का शिकार बनाने लगा।

---विज्ञापन---

पीड़िता ने बताया कि सिराज उसकी मां का दोस्त बनकर घर आता था और घर की देखरेख समेत अन्य काम संभालता था। दो साल पहले सिराज ने पहली बार उसके साथ अश्लीलता की थी, तब उसने इसकी शिकायत अपनी मां से की थी, लेकिन मां ने इसे नजरअंदाज कर दिया था।

पीड़िता ने कहा कि सिराज 2 साल से उसके साथ दुष्कर्म करता आ रहा था। कुछ दिन पहले भी उसने मां को इसके बारे में बताया था लेकिन मां ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद पीड़िता ने घटना के बारे में अपनी बड़ी बहन को बताया। तब बड़ी बहन उसे लेकर साहिबाबाद थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई। किशोरी की बहन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : प्यार के साइड इफैक्ट: प्रेमी के दरवाजे पर पहुंची नाबालिग, लड़के वालों के उड़े होश, बुलानी पड़ी फोर्स

HISTORY

Edited By

Pankaj Soni

First published on: Oct 24, 2023 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें