---विज्ञापन---

शादी-बच्चे की बात छिपाई, तो लड़की के ‘दिल और दिमाग’ में मारी गोली, बोला- धोखा बर्दाश्त नहीं

Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर के सीने और सिर में गोली मार दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने हत्या का कारण बताया, जिसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने मामले […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 18, 2023 19:48
Share :
Crime News, Live-in partner, Lucknow Crime news, UP News

Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर के सीने और सिर में गोली मार दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने हत्या का कारण बताया, जिसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रतापगढ़ का रहने वाला है ऋषभ

जानकारी के मुताबिक, घटना के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट की है। मृतक महिला की शिनाख्त रिया गुप्ता के रूप में हुई है। वह ब्यूटी पार्लर का काम करती थी। जबकि आरोपी की पहचान ऋषभ निवासी प्रतापगढ़ के तौर पर हुई है। वह एमएससी पास है, लेकिन कोई नौकरी नहीं करता था। बताया गया है कि फेसबुक के जरिए रिया और ऋषभ की दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हुआ।

---विज्ञापन---

रिया गुप्ता। (फाइल फोटो)

फ्लैट में साथ रहते थे दोनों

जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच जब प्यार बढ़ा तो नवंबर 2022 से दोनों यहां फ्लैट में रहने लगे। गुरुवार को रिया के माता-पिता ने उसे फोन किया था। फोन नहीं उठा तो वे फ्लैट पर पहुंचे। जहां देखा कि दरवाजा बाहर से बंद था। अंददर गए तो चारों ओर खून बिखरा पड़ा था। जबकि कमरे में रिया की लाश पड़ी थी।

ऋषभ।

रिया के माता-पिता ने बुलाई पुलिस

रिया के माता-पिता ने पुलिस को फोन किया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लोकेशन ट्रेस करके ऋषभ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद ऋषभ ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि रिया ने उससे शादी और बच्चे की बात छिपाई थी। जैसे ही बात खुली तो उसका भरोसा टूट गया।

---विज्ञापन---

रिया गुप्ता। (फाइल फोटो)

अपार्टमेंट के पास ही किया गिरफ्तार

ऋषभ ने पुलिस को बताया कि रिया ने उसका भरोसा तोड़ा था, इसलिए एक गोली उसके सीने में मारी, जबकि दूसरी गोली उसके सिर में मारी। पुलिस ने बताया कि ऋषभ को अपार्टमेंट के पास ही गिरफ्तार किया गया है। उससे मामले की तह तक जाने के लिए पूछताछ की जा रही है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 18, 2023 07:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें