उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में महिला समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इसमें 14 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है।
बुलंदशहर में हादसा
---विज्ञापन---बुलंदशहर: जहांगीराबाद में तेज़ रफ़्तार ट्रक और DCM की भिड़ंत।
हादसे में महिला समेत 3 लोगों की मौके पर मौत, 22 लोग घायल।
---विज्ञापन---सूचना के बाद सीओ अनूपशहर समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने रेस्क्यू करके DCM सवार सभी घायलों को ज़िला अस्पताल भिजवाया pic.twitter.com/LzNGnPGsdD
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) May 16, 2025
पंजाब से डीसीएम आ रहे थे मजदूर
ये सड़क हादसा जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में गांव रौंडा के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार, ये लोग डीसीएम सवार थे और पंजाब में भट्टे से मजदूरी करके अपने पैतृक गांव शाहजहांपुर जा रहे थे। इसी बीच सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक ने डीसीएम को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इन दोनों गाड़ियों के बीच की ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, इस हादसे में डीसीएम ड्राइवर और महिला समेत 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
14 लोगों की हालत गंभीर
हादसे की सूचना मिलते ही सीओ अनूपशहर समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा डीसीएम में सवार सभी लोगों को रेस्क्यू किया गया। इसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। यहां डॉक्टरों ने 14 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।