Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित गांगनौली गांव से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां घर में मौजूद मस्जिद के मौलाना की पत्नी और दो बेटियों की बेहरहमी से हत्या कर दी गई. तीनों के शव खून से लथपथ हालत में मकान के उपरी कमरे में बरामद हुए हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मौके पर फोरेंसिक टीम ने जांच की है. घटना को अंजाम देने से पहले हमलावरों ने घर में लगा सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया था. वहीं घटना के समय मौलाना देवबंद गए हुए थे.
तीनों की पीटकर की गई हत्या
जानकारी के अनुसार, मौलाना इब्राहिम मूलरूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. हाल में वह अपने परिवार के साथ बागपत के गांगनोली गांव की मस्जिद के उपरी मंजिल पर रहते हैं और मस्जिद में नवाज पढ़ाते हैं. बताया गया है कि शुक्रवार को वह देवबंद में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. घर पर उनकी पत्नी इसराना, 5 साल की बेटी सोफिया और 3 साल की बेटी थी. किसी ने उनके घर में घुसकर उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की पीट-पीट कर हत्या कर दी. शनिवार सुबह कुरान पढ़ने के लिए पहुंचे बच्चों को तीनों का शव लहूलुहान हालत में मिला तो वहां हड़कंप मच गया.
हमलावरों की पहचान में जुटी पुलिस
सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्र हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की है. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस हत्या के कारणों की जांच करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि हमलावर ने हत्या की घटना को अंजाम देने से पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया था. ताकि जिससे वारदात की रिकॉर्डिंग न हो सके. वहीं पुलिस ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गांव और मस्जिद के पास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल हत्या के कारणों और हमलावरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. टीमों को लगाया गया है. आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही हैं.
यह भी पढ़ें- Baghpat: हेड कॉन्स्टेबल की हत्या का आरोपी शिक्षक मुठभेड़ में घायल, तमंचा और कारतूस बरामद










