अयोध्या से एक शर्मनाक खबर सामने आई है, यहां एक परिवार बुजुर्ग महिला को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया और महिला की मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है और आरोपियों पहचान करने के लिए लोगों से मदद मांग रही है।
गुरुवार देर रात बुजुर्ग महिला को उसके ही परिवार के लोगों ने सड़क किनारे फेंक दिया था। महिला की हालत गंभीर थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि परिवार के सदस्य किस तरह निर्दयता से महिला को सड़क किनारे फेंककर चले गए।
वीडियो वायरल हुआ तो आक्रोशित हो उठे लोग
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि परिवार ई-रिक्शा की मदद से पहुंचा, बुजुर्ग को उठाकर सड़क किनारे रखा और फिर ई-रिक्शा में बैठकर वहां से चले गए। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यहां देखें वीडियो
From Ayodhya’s Kishun Daspur area, CCTV footage shows an elderly woman being abandoned by her own family late at night. Visual captures the moment she’s dropped off in an e-rickshaw and left alone by the roadside helpless as they walk away pic.twitter.com/OpA87Ynq31
— Lucifer (@krishnakamal077) July 25, 2025
थाना को0 अयोध्या क्षेत्रान्तर्गत एक अज्ञात अस्वस्थ बुजुर्ग महिला के मिलने की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुच महिला को ट्रामा सेण्टर दर्शन नगर में इलाज हेतु भर्ती कराया गया, पुलिस द्वारा की जा रही जाँच व कार्यवाही के सम्बन्ध में #SPcity की बाइट।#UPPolice #ayodhyapolice pic.twitter.com/NjsRLlTf5e
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) July 24, 2025
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने जब महिला को सड़क किनारे देखा तो पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे लेकर अस्पताल गई। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। बताया गया कि महिला की उम्र 70 से 80 साल के आसपास हो सकती है। आरोपियों ने महिला को किशुनदासपुर क्षेत्र में सड़क किनारे छोड़कर भागते देखा गया।
यह भी पढ़ें : योगी सरकार की राज्यमंत्री ने थाने के गेट पर दिया धरना, थानेदार पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस का कहना है कि अब हम महिला को छोड़ने वाले लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय लोगों से भी मदद मांगी गई है कि वे आरोपियों को पहचानने में सहायता करें, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया है कि आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।










