---विज्ञापन---

Attack On Chandrashekhar: भीम आर्मी प्रमुख पर गोली चलाने के आरोप में 4 अरेस्ट; सपा ने दिया बड़ा बयान

Attack On Chandrashekhar: उत्तर प्रदेश पुलिस ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ‘आजाद’ पर फायरिंग के मामले में गुरुवार को चार लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही पुलिस ने हमले में इस्तेमाल बदमाशों की कार को भी बरामद कर लिया है। बुधवार को यूपी के सहारनपुर में अज्ञात बदमाशों ने भीम आर्मी प्रमुख पर […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 29, 2023 10:19
Share :
Attack On Chandrashekhar, Bhim Army chief, Chandrashekhar Azad, Crime News, UP News

Attack On Chandrashekhar: उत्तर प्रदेश पुलिस ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ‘आजाद’ पर फायरिंग के मामले में गुरुवार को चार लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही पुलिस ने हमले में इस्तेमाल बदमाशों की कार को भी बरामद कर लिया है। बुधवार को यूपी के सहारनपुर में अज्ञात बदमाशों ने भीम आर्मी प्रमुख पर चार राउंड फायरिंग की थी। एक गोली आजाद की कमर पर लगी थी।

एक गोली गाड़ी के दरवाजे को भेद गई

जानकारी के मुताबिक 28 जून को चंद्रशेखर आजाद अपनी फार्च्यूनर गाड़ी से यात्रा कर रहे थे। गाड़ी में उनके साथ भाई भी था। इसी दौरान हमलावरों ने चंद्रशेखर पर हमला कर दिया। फायरिंग में एक गोली कार की यात्री सीट को भेदते हुए पार हो गई। जबकि दूसरी गोली गाड़ी के शीशे में लगी।

---विज्ञापन---

सहारनपुर से दिल्ली जा रहे थे आजाद

बताया गया है कि हमले में आजाद को गंभीर चोट नहीं आई है। एक गोली उनकी कमर को छूते हुए निकल गई। इसके बाद आजाद को तत्काल सहारनपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आजाद के साथियों ने बताया कि जिस वक्त हमला हुआ वे सहारनपुर में एक कार्यकर्ता के घर तेरहवी अनुष्ठान में भाग लेकर दिल्ली के लिए जा रहे थे।

सहारनपुर के एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मैंने चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात और बात की है। वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। मैंने उनके डॉक्टर से भी बात की है। डॉक्टरों ने भी बताया कि आजाद की हालत स्थिर है। उन्हें संभवतः कल छुट्टी दे दी जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।

---विज्ञापन---

अखिलेश बोले- जंगल राज

उधर, समाजवादी पार्टी की ओर से चंद्रशेखर पर हमले को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है। कहा है कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों का डर खत्म हो गया है। राज्य में “जंगल राज” है। पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता संरक्षित अपराधियों की ओर से किया गया हमला बेहद निंदनीय और कायरतापूर्ण कृत्य है।

शिवपाल ने कहा- सरकार के निशाने पर विपक्ष

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आजाद पर हमला राज्य में विपक्षी नेताओं पर एक बड़े हमले का हिस्सा था। यूपी में विपक्ष अब सरकार और अपराधियों के निशाने पर है। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला राज्य की खोखली कानून व्यवस्था के लिए खतरे की घंटी हैं।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 29, 2023 10:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें