---विज्ञापन---

Road Accident: भीलवाड़ा में अनियंत्रित ट्रेलर ने खड़ी पिकअप काे मारी टक्कर, 2 की मौत, कई घायल

बांसवाड़ा: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से इस वक्त दुखद खबर सामने आ रही है। बांसवाड़ा जिले की सीमा से लगती गुजरात सीमा पर कुशलगढ़ से सटे जालोल-निमडी गांव के सभी निवासी भीलवाड़ा के रैला थाना क्षेत्र के बलपुरा गांव के पास अजमेर हाईवे पर अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आ गए। हादसे में एक लड़के […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Aug 31, 2022 12:50
Share :
Uncontrolled trailer collided with a parked pickup in Bhilwara
Uncontrolled trailer collided with a parked pickup in Bhilwara

बांसवाड़ा: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से इस वक्त दुखद खबर सामने आ रही है। बांसवाड़ा जिले की सीमा से लगती गुजरात सीमा पर कुशलगढ़ से सटे जालोल-निमडी गांव के सभी निवासी भीलवाड़ा के रैला थाना क्षेत्र के बलपुरा गांव के पास अजमेर हाईवे पर अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आ गए। हादसे में एक लड़के और एक महिला की मौत हो गई। 11 तीर्थयात्री घायल हो गए, जिन्हें भीलवाड़ा जिला मुख्यालय के एमजी अस्पताल लाया गया।

अभी पढ़ें चंद्रबाबू नायडू के NDA में वापसी की चर्चा को BJP नेता ने खारिज किया, TDP को वंशवादी और भ्रष्ट बताया

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक सभी पिकअप सवार गुजरात सीमा पर कुशलगढ़ से सटे जालोल-निमडी गांव के रहने वाले हैं। ये श्रद्धालु रामदेवरा दर्शन के लिए निकले थे। हादसे की सूचना पर भीलवाड़ा कलेक्टर आशीष मोदी और एसपी आदर्श सिद्धू भी अस्पताल पहुंचे।

रायला थाना प्रभारी सुनील चाैधरी ने बताया कि रामदेवरा से लाैट रहे जालोल निमड़ी क्षेत्र के गाड़िया लोहार परिवारों के जातरूओं की पिकअप बालापुरा इलाके में सड़क किनारे खड़ी थी। जातरू यहां एक होटल पर चाय पीने के लिए रुके थे। पिकअप के पास ही कुछ जातरू भी खड़े थे। इस दाैरान अजमेर की ओर से तेज गति से आए अनियंत्रित टैंकर ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें सोनाली फोगाट केस में जल्द खुलेगा राज! पुलिस ने फोन, लैपटॉप चोरी करने के आरोपी को दबोचा

इस भीषण हादसे में 11 लोग घायल हो गए। रायला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां सुनील नाम के लड़के और साइना नाम की महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Aug 31, 2022 12:07 PM
संबंधित खबरें