अजमेर: राजस्थान के अजमेर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जिले के सरावड के पास फतेहगढ़ चौराहे के पास रोडवेज बस की टक्कर में दो मोटरसाइकिल सवार चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक 4 साल की बच्ची भी है। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि अजमेर रोड स्थित जय भैरव पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार देर शाम दो बाइक सवार आमने-सामने आ गए। तभी वे नसीराबाद से आ रही मध्य प्रदेश रोडवेज बस से टकरा गए। इस भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही सरवर थाने के एसआई गुमान सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सरवर अस्पताल पहुंचाया। वहीं इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने लक्ष्मी पत्नी पीरू लाल गुर्जर निवासी जडाना, गणेश पुत्र जगदीश भील निवासी छापरी, लक्ष्मण पुत्र लाला राम गुर्जर निवासी ढिगारिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाकी सभी घायलों को (पुत्री पीरू गुर्जर निवासी जडाना, प्रधान पुत्र रामधन भील निवासी छापरी, कमलेश गुर्जर निवासी ढिगारिया, रमेश पुत्र नोरत भील निवासी छापरी ) को अजमेर रेफर कर दिया।
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे। परिवार की स्थिति काफी दयनीय थी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही रामकरण गुर्जर, छोटू लाल गुर्जर, पूर्व नगर उपाध्यक्ष अजय पारीक समेत नेता सरवाड़ अस्पताल पहुंचे।