अजमेर: राजस्थान ने अजमेर जिले से इस वक्त दर्दनाक खबर सामने आ रही है। अजमेर के तबीजी पुलिया के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। हाईवे पर एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें पति-पत्नी समेत 2 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। 2 घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे को लेकर अजमेर ग्रामीण तहसील में नायब तहसीलदार तुका राम ने बताया कि जिला राजसमंद के आमेट कस्बे के समीप दुधलिया निवासी 25 वर्षीय रमेश, उसकी पत्नी मांगी और तीन बच्चों के साथ देवगढ़ से बाइक पर सवार होकर अजमेर होते हुए पंजाब जा रहे थे। इस दौरान तबीजी पुलिया के समीप बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में दम्पती और डेढ़ वर्षीय दीपक की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका बेटा संजय और 15 वर्षीय भांजा प्रहलाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनका इलाज जेएलएन अस्पताल में किया जा रहा है।
मांगलियावास थाना के एएसआई भगवान सिंह ने बताया कि शुक्रवार को तबीजी पुलिया के पास गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद जगह-जगह अफरातफरी मच गई। सभी शवों को स्थानीय लोगों ने जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
जेएलएन प्रशासन द्वारा मामले की सूचना मंगलीवास पुलिस स्टेशन को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मांगलियावास पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक रमेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ काम करने दिल्ली जा रहा था। इसी दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गया।