---विज्ञापन---

Vasundhara Raje Vs Gehlot: वसुंधरा राजे ने कहा- ‘मैं भगवान भरोसे’, CM गहलोत पर किया तीखा वार

Vasundhara Raje Vs Gehlot: वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘मैं भगवान भरोसे हूं। अब तक जो भी काम हुए हैं, वह सबकुछ भगवान के ही भरोसे हुआ है। हम घर सजाकर छोड़ देते हैं। हम जनता की आशाओं के अनुसार योजनाओं पर काम शुरू करते हैं और कांग्रेस आकर […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 4, 2023 11:40
Share :
ashok gehlot,vasundhara raje,ashok gehlot news,sachin pilot vs ashok gehlot,cm ashok gehlot,vasundhara raje vs ashok gehlot,rajasthan cm ashok gehlot,
वसुंधरा राजे ने जिस वीडियो को जारी किया है, वह हैदराबाद में चार महीने पहले हुए प्रवासी सम्मेलन का है।

Vasundhara Raje Vs Gehlot: वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘मैं भगवान भरोसे हूं। अब तक जो भी काम हुए हैं, वह सबकुछ भगवान के ही भरोसे हुआ है। हम घर सजाकर छोड़ देते हैं। हम जनता की आशाओं के अनुसार योजनाओं पर काम शुरू करते हैं और कांग्रेस आकर सिर्फ फीता काटने का काम करती है।’

वसुंधरा राजे ने जिस वीडियो को जारी किया है, वह हैदराबाद में चार महीने पहले हुए प्रवासी सम्मेलन का है। यहां भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई थी। तब यहां राजस्थानियों के एक प्रवासी सम्मेलन में वसुंधरा राजे ने यह भाषण दिया था। उसी वीडियो को अब जारी किया गया है।

---विज्ञापन---

5 साल बहुत छोटा वक्त, मिलना चाहिए 10 साल

राजे ने कहा, ‘सरकार 5 साल के लिए होती है। 5 साल का वक्त इतना छोटा होता है कि दौड़-दौड़कर काम करो तो भी कंप्लीट नहीं कर सकते हैं। किसी भी सरकार को काम करवाने के लिए 5-10 साल का वक्त तो देना चाहिए।’

उन्होंने कहा कि आज राजस्थान के लोगों का जो प्यार है, वही मेरी पूंजी है। यह सबको नहीं मिलता है। जब गांवों में जाती हूं तो बड़े बुजुर्ग सिर पर हाथ रख देते हैं। गाल पर हाथ फेरकर प्यार करते हैं। इससे बड़ी बात नहीं हो सकती है। इस पूंजी को संजोने के लिए जितनी भी मेहनत करनी पड़े, चाहे खून क्यों न देना पड़े, वह करूंगी।

गहलोत ने एक दिन पहले वसुंधरा सरकार पर साधा निशाना

दरअसल, सीएम गहलोत ने गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा था। सीएम गहलोत ने वसुंधरा राजे के कामकाज पर सवाल उठाया।

उन्होंने कहा कि वसुंधरा सरकार ने अपने कार्यकाल के अंत में 50 हजार किसानों के कर्ज माफी की घोषणा की थी। बैक डेट में आदेश निकाले गए थे। वसुंधरा सरकार में राजस्थान सभी सेक्टर में पिछड़ा था। पुरानी पेंशन बहाल की। पुरानी पेंशन दी। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया।

यह भी पढ़ें: Vasundhara Raje: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बोली- बजट हिंदुस्तान को ग्रीन गोथ की दिशा में ले जाएगा

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 03, 2023 08:52 PM
संबंधित खबरें