---विज्ञापन---

राजस्थान

पति के इलाज को लिए कर्ज का ब्याज न चुका पाई तो साहूकार ने घर बुला किया रेप, बनाया वीडियो

Man Molest Lady: एक महिला ने अपने पति की इलाज के लिए शख्स से कुछ रुपये उधार लिये थे। महिला जब समय पर पूरा कर्ज नहीं चुका पाई तो शख्स ने उसके साथ रेप किया और वीडियो भी बनाया। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला राजस्थान के नागौर […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Aug 11, 2023 08:23
After the woman's complaint, the police arrested the rape accused.
पुलिस हिरासत में आरोपी साहूकार।

Man Molest Lady: एक महिला ने अपने पति की इलाज के लिए शख्स से कुछ रुपये उधार लिये थे। महिला जब समय पर पूरा कर्ज नहीं चुका पाई तो शख्स ने उसके साथ रेप किया और वीडियो भी बनाया। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला राजस्थान के नागौर का है।

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता का पति पैरालाइसिस से पीड़ित है। इलाज के लिए जब पैसे नहीं हुए तो महिला ने किसी जानने वाले से इस बारे में जिक्र किया। उसने नागौर के दिल्ली दरवाजा के पास रहने वाले मेहरदीन के बारे में बताया जो ब्याज पर रुपये देता था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ठाणे के अस्पताल में एक ही दिन में 5 मरीजों की मौत, परिजन ने लगाए ये आरोप; MLA ने डीन को ‘धमकाया’

जानकारी के बाद महिला मेहरदीन के पास गई और 10 हजार रुपये कर्ज लेकर घर लौटी और पति का इलाज कराया। आरोप है कि महिला ने मेहरदीन को उधार ली गई रकम में से 5 हजार रुपये दे दिए थे और जल्द ही बकाया राशि देने की बात कही।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने ब्याज जोड़कर रकम बढ़ा दी और रकम की मांग करने लगा। महिला की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, एक दिन जब उसका पति बाहर गया था, तो मेहरदीन घर पहुंचा और उसके साथ रेप किया। इस दौरान उसने वीडियो भी बना लिया।

वीडियो वायरल किया, महिला ने की थी सुसाइड की कोशिश

7 अगस्त को थाने पहुंची महिला ने बताया कि आरोपी ने रेप के दौरान बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था। इससे परेशान होकर उसने सुसाइड की कोशिश भी की थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया था।

ये भी पढ़ें: 50 साल की बुढ़िया को क्यों Flying Kiss देंगे राहुल? बिहार की विधायक के बयान पर भड़की BJP

मामले को लेकर नागौर कोतवाली के CIA रमेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने एक शख्स से कुछ पैसे उधार लिए थे। महिला ने पैसे वापस कर दिए, लेकिन आरोपी ब्याज के लिए लगातार उसे परेशान करता रहा और उसके साथ रेप कर वीडियो बना लिया। शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

First published on: Aug 11, 2023 07:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.